मसूरी: सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राणा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोला है. दरअसल, मसूरी कार्यालय में एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही अधिकारियों पर भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. वहीं, मांगें पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राणा ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी गरीब लोगों को निशाना बनाकर उनके द्वारा बनाए गए घरों को अवैध बताते हुए सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है, जो उचित नहीं है. बड़े भू माफिया और रसूकदारों द्वारा कराये जा रहे निर्माण पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर उनके नक्शे पास कर किए जा रहे हैं. इसमें मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हैं. मसूरी में गरीब आदमी अपना एक कमरा नहीं बना पा रहा है, जबकि बड़े रसूखदार लोग अपने बड़े-बड़े निर्माण कर रहे हैं.
प्रकाश राणा ने कहा कि एसडीएम कार्यालय के समीप ही एक होटल स्वामी द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कराया गया. जिसकी उनके द्वारा शिकायत की गई, लेकिन उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे साफ है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मसूरी में नियुक्त मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की संपत्ति की जांच की जाए और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए. वहीं, अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई,तो जल्द वह जनता के सहयोग से प्राधिकरण के खिलाफ उग्र आंदोलन कर मसूरी कार्यालय में तालाबंदी करेंगे.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया जमीन के बदले नौकरी देने के वादे से मुकरने का आरोप, तीन दिन से जारी है धरना