ETV Bharat / state

कोरोना संकटः खुशी और उदासी के साथ घर वापसी, ETV भारत से किया 'दर्द' साझा

author img

By

Published : May 2, 2020, 4:08 PM IST

Updated : May 2, 2020, 5:17 PM IST

उत्तराखंड में प्रवासी उत्तराखंडियों समेत राज्य के जिलों में फंसे लोगों को निकालने की कवायद की जा रही है. अपने घर वापसी करने वाले ऐसे ही लोगों से ईटीवी भारत ने बात की. सुनिए क्या कहा लोगों ने.

dehradun
ईटीवी भारत ने की फंसे हुए लोगों से की बात

देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में फंसे हजारों लोगों को अब उनके घर पहुंचाने की कवायद उत्तराखंड सरकार ने तेज कर दी है. लॉकडाउन में अपने घर से दूर दूसरे जनपदों में फंसे इन लोगों को अब उनके घर भेजा जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत ने इन लोगों से बातचीत की. लंबे समय के बाद अपने घर जाने वाले लोगों ने अपना दर्द साझा किया.

स्वास्थ्य चेकअप के साथ तमाम जिलों में फंसे लोगों को उनके घर भेजे जाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे ही कई लोगों को देहरादून से पौड़ी उनके घर भेजा गया. ETV भारत को लोगों ने बताया कि वह बेहद खुश हैं और सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. लोगों ने कहा कि उन्हें घर जाने के बाद घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन के दौरान देहरादून में उनके पास मौजूद पैसे खत्म हो रहे थे, जिसके चलते उनकी दिक्कतें बढ़ रही थी. ऐसे में अब उन्हें अपने घर जाने की खुशी है.

घर वापसी कर कर रहे लोगों से ETV भारत ने की बात.

ये भी पढ़े: अच्छी खबर: लॉकडाउन में फंसे 500 लोगों को देहरादून से पौड़ी भेजा गया

आपको बता दें कि ऐसे लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है, जबकि अपने गृह जनपद जाने के बाद उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना होगा. देहरादून में ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जो अपने घर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल 500 लोगों को ही पौड़ी में उनके गंतव्य स्थान भेजा गया है. परिवहन निगम की 25 बसों में भेजे गए ऐसे लोगों से उनके सफर के दौरान ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की और उनकी परेशानियों को जाना.

देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में फंसे हजारों लोगों को अब उनके घर पहुंचाने की कवायद उत्तराखंड सरकार ने तेज कर दी है. लॉकडाउन में अपने घर से दूर दूसरे जनपदों में फंसे इन लोगों को अब उनके घर भेजा जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत ने इन लोगों से बातचीत की. लंबे समय के बाद अपने घर जाने वाले लोगों ने अपना दर्द साझा किया.

स्वास्थ्य चेकअप के साथ तमाम जिलों में फंसे लोगों को उनके घर भेजे जाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे ही कई लोगों को देहरादून से पौड़ी उनके घर भेजा गया. ETV भारत को लोगों ने बताया कि वह बेहद खुश हैं और सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. लोगों ने कहा कि उन्हें घर जाने के बाद घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन के दौरान देहरादून में उनके पास मौजूद पैसे खत्म हो रहे थे, जिसके चलते उनकी दिक्कतें बढ़ रही थी. ऐसे में अब उन्हें अपने घर जाने की खुशी है.

घर वापसी कर कर रहे लोगों से ETV भारत ने की बात.

ये भी पढ़े: अच्छी खबर: लॉकडाउन में फंसे 500 लोगों को देहरादून से पौड़ी भेजा गया

आपको बता दें कि ऐसे लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है, जबकि अपने गृह जनपद जाने के बाद उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना होगा. देहरादून में ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जो अपने घर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल 500 लोगों को ही पौड़ी में उनके गंतव्य स्थान भेजा गया है. परिवहन निगम की 25 बसों में भेजे गए ऐसे लोगों से उनके सफर के दौरान ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की और उनकी परेशानियों को जाना.

Last Updated : May 2, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.