ऋषिकेश: कोरोनाकाल की इस मुश्किल घड़ी में ऋषिकेश लायंस क्लब ने आगे आकर एक खास पहल की है. लायंस क्लब कोविड मरीजों और उनके परिजनों के लिए मुफ्त भोजन और पानी की व्यवस्था कर कर रहा है. लायंस क्लब की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, 50 लाख लोगों का होगा टीकाकरण
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध कराने की सेवा शुरू की है. पहले दिन डेढ़ दर्जन से अधिक मरीजों के परिजनों को भोजन डोर-टू-डोर भेजा गया. उम्मीद जताई जा रही है कि रात को यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है. संस्था के सदस्यों ने अपने नंबर भी सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए प्रसारित किए हैं. जिससे अधिक से अधिक कोविड-19 के मरीजों के परिजनों को इस सेवा का लाभ मिल सकें. जब तक लॉकडाउन चलता रहेगा तब तक क्लब के सदस्यों ने इस सेवा को जारी रखने का दावा किया है.
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष धीरज मखीजा ने बताया कि लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के परिजनों के समस्याओं का मामला सामने आ रहा है. इसलिए क्लब के सदस्यों ने ऐसे पीड़ित मरीजों के परिजनों की मदद करने का निर्णय लेते हुए भोजन सुविधा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है.