मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को लोगों ने चैन की सांस ली. कई दिनों की जोर की बारिश के बाद सोमवार सुबह को कोहरे के बीच हल्की धूप खिली. वहीं मसूरी-देहरादून मार्ग भी पूरी तरह के खुल गया है.
बीते कई दिनों से मसूरी समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही थी. बारिश की वजह से मसूरी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा था. लैंडस्लाइड की वजह से यहां पर सफर करना जोखिम भरा हो रहा था. हालांकि मौमस का तेवर थोड़ा नरम हुआ और लोगों ने बारिश से राहत की सांस ली.
पढ़ें- मसूरी में भारी बारिश के चलते एसडीएम का अलर्ट, आने से पहले सड़कों की ताजा स्थिति की लें जानकारी
सोमवार को बारिश के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी का मौसम खुशनुमा हो गया.पर्यटकों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया. माल रोड पर एक बार फिर पर्यटक घूमते हुए दिखाई दिए. मसूरी उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को मसूरी-दून मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से खुला हुआ है. वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी है.