देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर जोरों की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 दिसंबर को प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. इसीलिए उत्तराखंड में तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी के बाद जहां पहाड़ों में ठंड बढ़ने के आसार है तो वहीं, इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखने को मिलेगा. मैदानी जिलों के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक, 12 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ बदलेगा. इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह के वक्त बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी हो सकती है.
पढ़ें- ठंड के साथ कोहरे ने जन-जीवन किया अस्त व्यस्त, उड़ान पर भी असर
वहीं, पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी. विशेषकर मैदानी जनपदों में आगामी 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक सुबह और शाम के वक्त कोहरा आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.