ETV Bharat / state

बारिश से मसूरी में जन जीवन प्रभावित, मलबा आने से कई संपर्क मार्ग बाधित

मसूरी में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है. बारिश से मलबा आने से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. वहीं, बच्चों में सर्दी-जुकाम और बुखार की समस्या देखी जा रही है.

life affected in Mussoorie
बारिश से मसूरी में जन जीवन प्रभावित
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:27 PM IST

मसूरी: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. बारिश से संपर्क मार्गों पर बार-बार मलबा आ रहा है. इस वजह से लोगों को रोजमर्रा के काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है. बारिश का सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें भीगते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है. इस वजह से वह सर्दी व बुखार के शिकार हो रहे हैं. वहीं, बाजारों में सन्नाटा पसर हुआ है. पर्यटक भी होटलों में कैद होकर रह गये हैं.

बारिश से मसूरी में जनजीवन प्रभावित

ये भी पढ़ें: बेबी रानी के बहाने हरीश रावत का BJP पर निशाना, कहा- अपमानित कर मौर्य को हटाया

यही नहीं बारिश से मजदूर वर्ग भी परेशान है. क्योंकि बारिश से उनका रोजगार नहीं चल पा रहा है. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों को बीमार कर रहा है. बारिश के कारण लोगों के घरों की छतें भी टपकने लगी हैं. बारिश के साथ ही आसमानी बिजली भी कड़क रही है, जिसके कारण विद्युत की समस्या भी पैदा हो रही है.

दोपहर बाद बारिश रुकी तो मौसम खुला, जिसके बाद बाजारों में रौनक आ गई, लेकिन उसके बाद फिर मौसम खराब होने व बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

मसूरी: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. बारिश से संपर्क मार्गों पर बार-बार मलबा आ रहा है. इस वजह से लोगों को रोजमर्रा के काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है. बारिश का सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें भीगते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है. इस वजह से वह सर्दी व बुखार के शिकार हो रहे हैं. वहीं, बाजारों में सन्नाटा पसर हुआ है. पर्यटक भी होटलों में कैद होकर रह गये हैं.

बारिश से मसूरी में जनजीवन प्रभावित

ये भी पढ़ें: बेबी रानी के बहाने हरीश रावत का BJP पर निशाना, कहा- अपमानित कर मौर्य को हटाया

यही नहीं बारिश से मजदूर वर्ग भी परेशान है. क्योंकि बारिश से उनका रोजगार नहीं चल पा रहा है. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों को बीमार कर रहा है. बारिश के कारण लोगों के घरों की छतें भी टपकने लगी हैं. बारिश के साथ ही आसमानी बिजली भी कड़क रही है, जिसके कारण विद्युत की समस्या भी पैदा हो रही है.

दोपहर बाद बारिश रुकी तो मौसम खुला, जिसके बाद बाजारों में रौनक आ गई, लेकिन उसके बाद फिर मौसम खराब होने व बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.