देहरादूनः लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी ने आज आईएमए (indian military academy) के कमांडेंट का पदभार संभाल लिया. लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी ( पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले हैं. यहीं पर इसकी प्रारंभिक शिक्षा पूरी हुई है. इसके बाद 10वीं और 12वीं उन्होंने मेरठ के सेंट जॉन हायर स्कूल से पूरी की.
![Lieutenant General js negi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-04-ima-commandant-dry-7206766_01022020215547_0102f_1580574347_563.jpg)
![Lieutenant General js negi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-04-ima-commandant-dry-7206766_01022020215547_0102f_1580574347_652.jpg)
बता दें कि ले.जनरल एसके झा चार सितंबर 2017 को आईएमए में 48वें कमांडेंट बने थे. उनके रिटायर्ड होने के बाद जेएस नेगी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.