डोईवाला: क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाइब्रेरी की सौगात दी है. डोईवाला तहसील के बार एसोसिएशन की बगल में खाली पड़ी जमीन पर लाइब्रेरी भवन का निर्माण जल्द होने वाला है. जिसके लिए शासन से धन आवंटित हो गया है. वहीं क्षेत्रीय जनता के साथ ही बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.
गौर हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी डोईवाला विधानसभा के लिए एक बड़ी लाइब्रेरी की घोषणा की थी. सीएम की घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है. लाइब्रेरी डोईवाला तहसील के बार एसोसिएशन की बगल में खाली पड़ी जमीन पर भवन का निर्माण जल्द होने वाला है. जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. जिसके लिए क्षेत्रीय जनता के साथ ही बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है. वहीं खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी ने बताया कि लाइब्रेरी के लिए शासन से पहली किस्त 17 लाख रुपए कार्यालय को मिल चुकी हैं.
पढ़ें-डॉक्टरों के साथ मारपीट करने के आरोप में BSF का जवान गिरफ्तार
साथ ही बार एसोसिएशन की खाली पड़ी जगह पर लाइब्रेरी बनाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन को भी जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. वहीं बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अजय बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बार एसोसिएशन चेंबर का उद्घाटन करने के लिए जनवरी में आए थे. तब क्षेत्र की जनता और अधिवक्ताओं ने एक बड़ी लाइब्रेरी खोले जाने की मांग की थी.
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जल्द डोईवाला में लाइब्रेरी बनवाई जाएगी. जिसके लिए धन आवंटित हो गया है और पहली किस्त के रूप में पैसा भी खंड विकास कार्यालय में पहुंच गया है. लाइब्रेरी के खुलने से क्षेत्र की जनता को इसका फायदा मिलेगा और वे एक जगह बैठ कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं.