देहरादून: रायपुर क्षेत्र स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच बीते गुरुवार कोद्विपक्षीय सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. जिसमें अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से शिख्सत दी. लेकिन इस बार स्टेडियम सुना-सुना ही दिखा.
बताया जा रहा है कि इस मैच को देखने के लिए सिर्फ 500 लोग ही स्टेडियम पहुंचे थे. चारों तरफ स्टेडियम खाली ही खाली नजर आया. वहीं अगर पिछले साल की बात करें जब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज खेला गया था, तो उस दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. साथ ही लोगों मे काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा था. लिकिन इस बार अफगानिस्तान दर्शन नहीं जुटा पाया. बता दें कि उस समय अफगानिस्तान टीम ने टी-20 सीरीज के तीनों मैचों को अपने नाम कर लिया था.
मैच में क्या हुआ?
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेलते हुए 5 विकेट से आयरलैंड की टीम को शिकस्त दी है. टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 6 विकेट के नुकसान पर 132 बनाए. बैटिंग करने मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम को 133 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 19 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. 49 रनों की नाबाद पारी और 2 विकेट झटकने वाले मोहम्मद नबी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.