ऋषिकेश: आवास विकास क्षेत्र में आज सुबह-सुबह अचानक एक गुलदार घुस आया. गुलदार को देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं गुलदार ने मवेशी का पीछा भी किया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गुलदार वहां से भाग निकला.
ऋषिकेश के आवास विकास क्षेत्र के शिवा एनक्लेव में गुलदार की वजह से लोग खौफजदा हैं. आज सुबह तड़के एक गुलदार शिवा एनक्लेव गली नंबर- 3 स्थित एक प्लॉट में घुस गया, जिसके बाद गुलदार ने घात लगाकर मवेशी पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि मवेशी वहां से भाग निकला. रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति ने बताया कि उसने गुलदार पर दीवार पर बैठे हुए देखा, जिसके बाद उसने सूचना आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद वह वापस खाली पड़े प्लॉट में घुस गया.
पढ़ें-वन श्रमिक पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर
प्लॉट में उगी झाड़ियों में वह करीब आधा घंटे तक छुपा रहा. लोगों के शोर मचाने पर वह वापस स्टर्डिया फैक्ट्री में घुस गया. गनीमत रही इस दौरान गुलदार ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया. आवास विकास में रहने वाले चंद्रशेखर ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से लगातार गुलदार खौफ का पर्याय हुआ है. उन्होंने बताया कि कॉलोनी और उसके आसपास के सभी आवारा कुत्तों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है.
पढ़ें-खेल कर लौट रहे किशोर पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
अब वह मवेशियों पर भी हमला करने लगा है,दिनदहाड़े इस तरह के हमले के बाद क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है. दरअसल, कई वर्षों से बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री अब जंगल में तब्दील हो गई है, यही कारण है कि गुलदार ने फैक्ट्री को अपना आशियाना बना लिया है. स्थानीय लोगों ने जल्द वन विभाग से गुलदार को पकड़े की मांग की है.