ETV Bharat / state

मंगल 'वार' से बच न पाए त्रिवेंद्र, सत्ता-सियासत और समीकरण ने तय की विदाई - उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन अपडेट न्यूज

मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय होगा.

Legislature meeting on Tuesday for change of leadership at the Chief Ministers residence
मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक तय करेगी उत्तराखंड का भविष्य
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 4:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा अब हकीकत बन गई है. मंगलवार सुबह दिल्ली से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री ने शाम होते होते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया है. अब बुधवार सुबह 10 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा.

इससे पहले सोमवार का दिन उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाओं में रहा. समय के साथ-साथ यह बात और ज्यादा स्पष्ट होती गई कि प्रदेश में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है, जो भी बदलाव होना है वह भाजपा की टॉप लीडरशिप तय करेगी. मगर इतना जरूर था कि इस बदलाव के बाद प्रदेश में परिस्थितियां बदल जाएंगी.

पढ़ें- नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंचे, कहा- रूटीन दौरा

मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिवेंद्र रावत दिल्ली की दौड़ लगाते रहे. वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरा दम लगाते रहे. लेकिन कुछ सही न पाए. वहीं, मंगलवार सुबह दिल्ली से लौटने के साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत का चेहरा देखते ही ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि कुछ न कुछ गलत जरूर है. दोपहर होते-होते उनके राज्यपाल से मिलने और इस्तीफे की खबरों ने जोर पकड़ लिया और शाम साढ़े चार बजे के करीब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने इस्तीफे की खबर को आम कर दिया.

अब बुधवार सुबह 10 बजे बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. शाम तक उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार, नए मंत्री बनाये जाने और हटाये जाने की बात भी हो सकती है. यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को भी बदला जा सकता है.

देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा अब हकीकत बन गई है. मंगलवार सुबह दिल्ली से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री ने शाम होते होते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया है. अब बुधवार सुबह 10 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा.

इससे पहले सोमवार का दिन उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाओं में रहा. समय के साथ-साथ यह बात और ज्यादा स्पष्ट होती गई कि प्रदेश में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है, जो भी बदलाव होना है वह भाजपा की टॉप लीडरशिप तय करेगी. मगर इतना जरूर था कि इस बदलाव के बाद प्रदेश में परिस्थितियां बदल जाएंगी.

पढ़ें- नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंचे, कहा- रूटीन दौरा

मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिवेंद्र रावत दिल्ली की दौड़ लगाते रहे. वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरा दम लगाते रहे. लेकिन कुछ सही न पाए. वहीं, मंगलवार सुबह दिल्ली से लौटने के साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत का चेहरा देखते ही ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि कुछ न कुछ गलत जरूर है. दोपहर होते-होते उनके राज्यपाल से मिलने और इस्तीफे की खबरों ने जोर पकड़ लिया और शाम साढ़े चार बजे के करीब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने इस्तीफे की खबर को आम कर दिया.

अब बुधवार सुबह 10 बजे बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. शाम तक उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार, नए मंत्री बनाये जाने और हटाये जाने की बात भी हो सकती है. यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को भी बदला जा सकता है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 4:59 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.