देहरादून: राजधानी में कई सालों से चल रहा सिविल लाइन के काम को लेकर दून विधायकों ने चिंता जाहिर की है. साथ ही विधायकों ने कई अनियमितताओं और सुस्त चाल के आरोप लगाए हैं. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस संबंध में जवाब मांगते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही बचे हुए परिवारों को अगले वित्तीय वर्ष में सिविल लाइन से जोड़ने का आश्वासन दिया है.
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि देहरादून शहर में एशियन डेवलपमेंट बैंक यानी एडीबी के तहत शहर में 128 किलोमीटर सिविल लाइन बिछाने का कार्य किया गया था. मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत तकरीबन 10 हजार से ज्यादा घरों को सिविल लाइन से जोड़ने के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें से तकरीबन 8 हजार घरों को सिविल लाइन से जोड़ दिया गया है, वहीं अगले वित्तीय वर्ष में दो हजार अन्य घरों को सिविल लाइन से जोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IMA POP: देश-विदेश को मिले 377 जांबाज अफसर, कैडेट विनय गर्ग को गोल्ड मेडल
देहरादून शहर में 128 किलोमीटर लंबी इस सिविल लाइन को लेकर देहरादून शहर के अंतर्गत आने वाले कैंट विधायक हरबंस कपूर, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने संदेह जाहिर किया है. साथ ही कार्य में कई अनियमितता और सुस्त चाल पर सवाल खड़ा किया. जिस पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शहरी सचिव को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.