मसूरी/काशीपुर: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी, कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनावी रण में जीत का परचम लहराने के लिए चुनाव प्रचार के जरिए राजनैतिक पार्टियों द्वारा जनता को लुभाया जा रहा है. इसी क्रम में मसूरी और काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी और पदाधिकारियों ने प्रचार-प्रसार किया.
मसूरी पहुंचे विधायक विनोद कंडारी: मसूरी पहुंचे विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार पूरे उत्तराखंड में नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी का तीसरा इंजन लगने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजापा प्रत्याशी मीरा सकलानी मसूरी की जनता के सहयोग से भारी मतों से जीतने जा रही हैं और इस बार भारी संख्या में सभासद भी जीतने जा रहे हैं.
विनोद कंडारी ने कहा कि भाजपा क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति नहीं करती है. भारतीय जनता पार्टी कमल के रूप में एक गुलदस्ता है, जो देश और लोगों के विकास के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि मसूरी में कुछ राजनैतिक लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने मसूरी के विकास को लेकर कभी भी काम नहीं किया है. कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के टक्कर में नहीं है.
काशीपुर में विशाल रैली का आयोजन: काशीपुर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा "बहन बेटियों के सम्मान में भाजपा है मैदान में" नाम से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. भारतीय जनता महिला मोर्चा की यह रैली काशीपुर में मोहल्ला किला से शुरू होकर मुख्य बाजार, नगर निगम रोड और महाराणा प्रताप चौक होते हुए रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी आगे है. आज महिलाओं का जो स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास है, वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर है. यही स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान काशीपुर नगर निगम में मेयर पद के उम्मीदवार दीपक बाली को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि दीपक बाली के नेतृत्व में क्लीन एवं क्लीन सिटी बनने के लिए तैयार है.
दीप्ति रावत ने कहा कि प्रदेश में ऐसी काफी जगह हैं, जहां कांग्रेस को चुनाव लड़वाने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिले. अनेक जगहों पर प्रत्याशियों को मनाकर चुनाव लड़वाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि काशीपुर में 30 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 14 वार्डों में मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं. इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-