ETV Bharat / state

Board Exam 2020: बची हुई परीक्षाओं के लिए डेडलाइन तय

author img

By

Published : May 22, 2020, 12:06 PM IST

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को 15 जून से पहले कराने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी कह दिया है.

देहरादून
देहरादून

देहरादून: लॉकडाउन के बीच नया शैक्षिक सत्र तो शुरू हो गया है, लेकिन अभीतक उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सम्पन्न नहीं हुई है. न ही अभीतक आगे बची हुई परीक्षाओं की तरीखों की घोषणा हुई थी. ऐसे में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. हालांकि सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि 15 जून से पहले उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं करा दी जाएंगी.

बची हुई परीक्षाओं के लिए डेडलाइन तय.

बोर्ड छात्रों की चिंता को लेकर जब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा सचिव को निर्देश दिया जा चुका है. वे जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करके बची हुई परीक्षाओं का कार्यक्रम तय करेंगे, ताकि जल्द से जल्द बोर्ड की परीक्षाएं सपन्न हो सकें.

पढ़ें- DM मंगेश घिल्डियाल के तबादले से जनता में आक्रोश, तबादले पर रोक की मांग

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड अपनी बची हुई परीक्षा की तिथियां घोषित कर चुका है. इस पर मंत्री पांडेय ने कहा कि सीबीएसई के हिसाब से नहीं चला जा सकता है. क्योंकि सीबीएसई पूरे देश की परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं संपन्न कराएगा. लेकिन उत्तराखंड राज्य की परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा जल्दी करा सकते हैं. इसे देखते हुए शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि 15 जून से पहले-पहले हर हाल में बोर्ड की बची परीक्षाएं संपन्न करा दी जाएं.

देहरादून: लॉकडाउन के बीच नया शैक्षिक सत्र तो शुरू हो गया है, लेकिन अभीतक उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सम्पन्न नहीं हुई है. न ही अभीतक आगे बची हुई परीक्षाओं की तरीखों की घोषणा हुई थी. ऐसे में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. हालांकि सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि 15 जून से पहले उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं करा दी जाएंगी.

बची हुई परीक्षाओं के लिए डेडलाइन तय.

बोर्ड छात्रों की चिंता को लेकर जब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा सचिव को निर्देश दिया जा चुका है. वे जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करके बची हुई परीक्षाओं का कार्यक्रम तय करेंगे, ताकि जल्द से जल्द बोर्ड की परीक्षाएं सपन्न हो सकें.

पढ़ें- DM मंगेश घिल्डियाल के तबादले से जनता में आक्रोश, तबादले पर रोक की मांग

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड अपनी बची हुई परीक्षा की तिथियां घोषित कर चुका है. इस पर मंत्री पांडेय ने कहा कि सीबीएसई के हिसाब से नहीं चला जा सकता है. क्योंकि सीबीएसई पूरे देश की परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं संपन्न कराएगा. लेकिन उत्तराखंड राज्य की परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा जल्दी करा सकते हैं. इसे देखते हुए शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि 15 जून से पहले-पहले हर हाल में बोर्ड की बची परीक्षाएं संपन्न करा दी जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.