देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग कोविड कर्फ्यू के इस दौर में आम जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत जो लोग अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की इच्छा रखते हैं, वह जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में घर बैठे ही अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. इसके साथ ही आरसी का नवीनीकरण भी घर बैठे ही ऑनलाइन हो सकेगा.
बता दें कि परिवहन मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को निर्देशित किया गया है, कोविड कर्फ्यू के इस दौर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के नवीनीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए. इसके तहत केंद्र की ओर से भेजी गई गाइडलाइन के तहत उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी इस पर कार्य शुरू कर दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया की लर्निंग लाइसेंस बनवाने और आरसी के नवीनीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव किया जाना है. इसके लिए एनआईसी को पत्र भेजा गया है. संभवत: अगले महीने से लर्निंग लाइसेंस और आरसी नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: अब नहीं बच पाएंगे रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वाले, घर पहुंचेगी पुलिस
इस तरह घर बैठे बन पाएगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद जब आप लर्नर लाइसेंस के विकल्प को सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों की स्कैन कॉपी लगाने के बाद आप घर बैठे ही अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकेंगे.