ETV Bharat / state

कांग्रेस में बीजेपी के स्लीपर सेल पर करण माहरा करेंगे रासायनिक क्रिया, आइसोलेट करके करेंगे मटियामेट - Uttarakhand Congress leaders will be isolated

उत्तराखंड कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले नेता आइसोलेट किए जाएंगे. यह बात खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कही है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने यह ठान लिया है कि उन्होंने पार्टी को नुकसान ही पहुंचाना है तो ऐसे नेताओं को आइसोलेट किया जाना जरूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:55 AM IST

करण माहरा का रासायनिक मंत्र

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में अंतर्कलह रुक नहीं पा रहा है. इस कारण न तो जनता के बीच पार्टी की छवि सुधर पा रही है और न ही संगठन मजबूत हो पा रहा है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इससे निपटने के लिए रास्ता निकाला है. करन माहरा ने अब ऐसे नेताओं को आइसोलेट करने की तैयारी (Uttarakhand Congress leaders will be isolated) कर ली है जो कांग्रेस पार्टी का चीर हरण कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही करण माहरा ने कहा था कि कांग्रेस में बीजेपी के स्लीपर सेल काम कर रहे हैं. वो कांग्रेस को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) का कहना है कि जो नेता समझने वाले हैं, उनसे निरंतर बातचीत की जा रही है. जिन नेताओं ने यह ठान लिया है कि उन्होंने पार्टी को नुकसान ही पहुंचाना है तो उन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना ही मुनासिब रहेगा.
ये भी पढ़ेंः लोन नहीं चुकाने पर BJP महामंत्री को कुर्की का नोटिस, होटल के लिए लिया था 65 लाख का कर्ज

करन माहरा का कहना है कि जिस नीति पर राहुल गांधी चल रहे हैं, उसी नीति को मैं भी फॉलो कर रहा हूं. ऐसे में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को आइसोलेट किया जाना जरूरी है. जब बातें और चर्चाएं ही नहीं होंगी तो ऐसे नेता खुद अपने आप ही शांत हो जाएंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस अंतर्द्वंद से जूझ रही है. ऐसे में करन माहरा ने उन नेताओं को साफ तौर पर चेतावनी दी है जो नेता संगठन को कमजोर करने पर तुले हैं. उन्होंने पार्टी में चल रही गुटबाजी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को आइसोलेट करके पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

करण माहरा का रासायनिक मंत्र

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में अंतर्कलह रुक नहीं पा रहा है. इस कारण न तो जनता के बीच पार्टी की छवि सुधर पा रही है और न ही संगठन मजबूत हो पा रहा है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इससे निपटने के लिए रास्ता निकाला है. करन माहरा ने अब ऐसे नेताओं को आइसोलेट करने की तैयारी (Uttarakhand Congress leaders will be isolated) कर ली है जो कांग्रेस पार्टी का चीर हरण कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही करण माहरा ने कहा था कि कांग्रेस में बीजेपी के स्लीपर सेल काम कर रहे हैं. वो कांग्रेस को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) का कहना है कि जो नेता समझने वाले हैं, उनसे निरंतर बातचीत की जा रही है. जिन नेताओं ने यह ठान लिया है कि उन्होंने पार्टी को नुकसान ही पहुंचाना है तो उन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना ही मुनासिब रहेगा.
ये भी पढ़ेंः लोन नहीं चुकाने पर BJP महामंत्री को कुर्की का नोटिस, होटल के लिए लिया था 65 लाख का कर्ज

करन माहरा का कहना है कि जिस नीति पर राहुल गांधी चल रहे हैं, उसी नीति को मैं भी फॉलो कर रहा हूं. ऐसे में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को आइसोलेट किया जाना जरूरी है. जब बातें और चर्चाएं ही नहीं होंगी तो ऐसे नेता खुद अपने आप ही शांत हो जाएंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस अंतर्द्वंद से जूझ रही है. ऐसे में करन माहरा ने उन नेताओं को साफ तौर पर चेतावनी दी है जो नेता संगठन को कमजोर करने पर तुले हैं. उन्होंने पार्टी में चल रही गुटबाजी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को आइसोलेट करके पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.