देहरादून: क्षेत्रीय दल यूकेडी से निष्कासित नेताओं ने उत्तराखंड में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. इस नये दल का नाम राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी रखा गया है. राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा की पांचो सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है.
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा भले ही ग्राम पंचायत चुनाव अभी दूर हैं लेकिन पहले ही सभी सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी भाजपा या फिर इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन नहीं देगी. आने वाले ये दल सभी चुनाव अपने दम पर लड़ेगा. उन्होंने कहा उनकी पार्टी को सभी जन संगठनों का साथ मिल रहा है. जल्द ही सभी जिलों में संगठन तैयार कर दिए जाएंगे. इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक जाकर पुष्प अर्पित किए. स्वर्गीय गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर भी श्रद्धा सुमन भी चढ़ाये.
पढे़ं- यूकेडी से निष्कासित नेता बनाएंगे नया क्षेत्रीय दल, तैयार हो रही रणनीति जल्द होगा नामकरण
इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा राष्ट्रीय रीजनल पार्टी बनाए जाने का उद्देश्य प्रदेश की मूलभूत समस्याओं से जनता को निजात दिलाना है. उसी राह में यह पार्टी आगामी चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करेगी. इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय में विभिन्न विश्वविद्यालयों में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कार्यकर्ताओं ने कहा हमारी पार्टी के नाम से झलकता है कि राष्ट्रीय रीजनल पार्टी राष्ट्रवाद को समर्पित रहेंगी.