देहरादून: सोमवार का दिन कांग्रेस के लिए अहम होने वाला है. सोमवार को नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह विधानसभा में कार्यभार ग्रहण करेंगे. वहीं, 27 जुलाई को नवनियुक्त पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल की भी ताजपोशी होनी.
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह पहली बार विधानसभा में कदम रखेंगे. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह की चुनौतियां और बढ़ जाएंगी. सदन में सत्ता पक्ष को घेरेने से लेकर विपक्ष की मजबूत पैरवी ये वो सभी काम होंगे, जो आने वाले दिनों में प्रीतम सिंह को करने होंगे. इसके अलावा पहले नेता प्रतिपक्ष रही इंदिरा हृदयेश के पद चिन्हों पर चलते हुए इसे साबित करना भी प्रीतम के लिए आसान नहीं होगा.
पढ़ें- सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि
28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह हनोल महासू देवता मंदिर से अपने क्षेत्र भ्रमण की शुरूआत करेंगे. इस दौरान त्यूणी में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. 29 जुलाई को वो अटाल से मिनस होते हुए क्वानू, कोटी, इच्छाड़ी का दौरा करेंगे.
बता दें कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद खाली हुए पद पर लंबी माथापच्ची के बाद प्रीतम सिंह का नाम फाइनल किया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष समेत चार कार्यकारिणी अध्यक्षों की भी घोषणा की. हरीश रावत को भी चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया. गढ़वाल के नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई तो कार्यकारी अध्यक्ष व चुनाव संचालन समिति में कुमाऊं का संतुलन भी ध्यान में रखा गया.
पढ़ें- उत्तराखंड: ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन मुखर, प्रदर्शन कर जताया विरोध
गणेश गोदियाल की ताजपोशी: 27 जुलाई को कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की भी ताजपोशी होनी है. जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं. पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी राजेश धर्मानी, सह प्रभारी दीपिका पांडेय समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली के मुताबिक अगले दिन प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नवनिर्मित समितियों के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें 2022 की चुनावी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.