ETV Bharat / state

कांग्रेस के कार्यक्रमों से प्रीतम सिंह गायब, हरीश रावत बोले- रस्सी से बांधकर रखना होगा - Uttarakhand Latest News

देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण समारोह से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नदारद नजर आए. इससे पहले रविवार को विजय शंखनाद जनसभा से भी प्रीतम सिंह गैरमौजूद रहे. वहीं, इस पर हरीश रावत ने मजाकिये अंदाज में कहा कि अब अपने नेताओं को मोटी रस्सी से बांधकर रखना होगा.

Leader of Opposition Pritam Singh
देहरादून कांग्रेस समाचार
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:35 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में हाईकमान द्वारा सुलह कराने के बाद भी गुटबाजी सुलझती नजर नहीं आ रही है. कुछ दिन पहले हाईकमान के साथ मीटिंग के बावजूद भी नेता एकजुट होते नजर नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस के बड़े-बडे़ कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह दिखाई नहीं दे रहे हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस में साफ झलक रहा है कि अभी भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. कांग्रेस के बड़े-बड़े कार्यक्रमों से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नदारद नजर आ रहे हैं. रविवार को रायपुर विधानसभा सीट में महेंद्र नेगी गुरुजी की विजय शंखनाद जनसभा, सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम और फिर उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गैरमौजूद रहे.

कांग्रेस के कार्यक्रमों से प्रीतम सिंह गायब

हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुए सदस्यता ग्रहण समारोह और पत्रकार वार्ता के आमंत्रण पत्र पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का भी उल्लेख किया गया था. इसमें लिखा गया था कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा, पहली पत्नी के धरने पर बैठने को लेकर हरदा से पूछा था सवाल

निराकरण का रास्ता ढूंढ लिया गयाः वहीं, जब पूर्व सीएम और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सब लोगों के कुछ सवाल जरूर थे, लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे ट्वीट से कुछ सवाल छलके. उन्होंने कहा कि इन सब सवालों का जिस तरह से पार्टी के अंदर निराकरण हो सकता था, वह रास्ता ढूंढ लिया गया है.

नेताओं को मोटी रस्सी से बांधना होगाः प्रीतम सिंह की कार्यक्रम में गैरमौजूदगी पर हरीश रावत ने कहा कि अब अपने नेताओं को मोटी रस्सी से बांध कर रखना होगा. उन्होंने कहा कि सब नेता अपने-अपने कार्यक्रम पर लगे हुए हैं. ऐसे में जहां तक संभव होता है, वहां सब नेता एक साथ रहते हैं. इतना बड़ा राज्य है, ऐसे में सभी नेता अपने कार्यक्रम के मुताबिक जनता के बीच जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.