ETV Bharat / state

देहरादून: बीमा रिकवरी के नाम पर वकील ने की लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

देहरादून में एक युवक को राज्य कर्मचारी बीमा निगम का फर्जी रिकवरी पत्र बनाकर वकील ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

fraud
fraud
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:26 PM IST

देहरादून: राजधानी में एक वकील द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को राज्य कर्मचारी बीमा निगम का फर्जी रिकवरी पत्र बनाकर वकील ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी वकील के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया.

सुशील कुमार शर्मा निवासी करणपुर में शिकायत दर्ज कराई कि विजय सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी संरक्षण का काम करते थे, सरकारी कार्यालयों के बगीचे की देखभाल का ठेका भी लेते थे. साल 2016 में सुशील कुमार का स्वास्थ्य सहीं नहीं होने के कारण इन्होंने अपनी फर्म को बंद कर दिया था. 20 मार्च को सुशील कुमार को एक पत्र मिला और यह पत्र को समझने के लिए सुशील कुमार वकील विपिन कुमार के घर करणपुर पहुंचे. विपिन कुमार के बेटे विथलेश यदुवंशी ने सुशील कुमार से कहा कि वह बीमा निगम को फर्म बंद करने का जवाब बनाकर भेज रहा है. 15 दिन बाद जब फिर से सुशील कुमार उनके पास पहुंचे, तो विथलेश ने सुशील कुमार को ईएसआईसी का 19 लाख रुपए रिकवरी संबंधित पत्र दिखाया. कहा कि यह रिकवरी 31 जुलाई तक देनी होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन पर पेनल्टी लगेगी और यही नहीं मुकदमा अलग से होगा.

पढ़ें: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री जरदोश बोलीं- उत्तराखंड में गेम चेंजर साबित होंगे रेलवे प्रोजक्ट

साथ ही उत्तराधिकारियों को इस रकम को भरना पड़ेगा. सुशील कुमार डर गया और इस मामले को निपटाने के लिए विथलेश को कहा. इस पर विथलेश ने कहा कि वह यह मामला निपटा देगा लेकिन वह किसी को न बताएं और न ही ईएसआईसी कार्यालय जाए. इसके बाद मामले का निपटारा करने के नाम पर विथलेश सुशील कुमार से 8 लाख 39 हजार रुपए ले लिए. साथ ही 70 हजार का चेक ऑफिस के नाम पर भी ले लिया. सुशील कुमार ने जब फिर चीज मांगे तो विथलेश रसीद देने से मना कर दिया.

थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित सुशील कुमार की तहरीर के आधार पर विथलेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

देहरादून: राजधानी में एक वकील द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को राज्य कर्मचारी बीमा निगम का फर्जी रिकवरी पत्र बनाकर वकील ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी वकील के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया.

सुशील कुमार शर्मा निवासी करणपुर में शिकायत दर्ज कराई कि विजय सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी संरक्षण का काम करते थे, सरकारी कार्यालयों के बगीचे की देखभाल का ठेका भी लेते थे. साल 2016 में सुशील कुमार का स्वास्थ्य सहीं नहीं होने के कारण इन्होंने अपनी फर्म को बंद कर दिया था. 20 मार्च को सुशील कुमार को एक पत्र मिला और यह पत्र को समझने के लिए सुशील कुमार वकील विपिन कुमार के घर करणपुर पहुंचे. विपिन कुमार के बेटे विथलेश यदुवंशी ने सुशील कुमार से कहा कि वह बीमा निगम को फर्म बंद करने का जवाब बनाकर भेज रहा है. 15 दिन बाद जब फिर से सुशील कुमार उनके पास पहुंचे, तो विथलेश ने सुशील कुमार को ईएसआईसी का 19 लाख रुपए रिकवरी संबंधित पत्र दिखाया. कहा कि यह रिकवरी 31 जुलाई तक देनी होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन पर पेनल्टी लगेगी और यही नहीं मुकदमा अलग से होगा.

पढ़ें: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री जरदोश बोलीं- उत्तराखंड में गेम चेंजर साबित होंगे रेलवे प्रोजक्ट

साथ ही उत्तराधिकारियों को इस रकम को भरना पड़ेगा. सुशील कुमार डर गया और इस मामले को निपटाने के लिए विथलेश को कहा. इस पर विथलेश ने कहा कि वह यह मामला निपटा देगा लेकिन वह किसी को न बताएं और न ही ईएसआईसी कार्यालय जाए. इसके बाद मामले का निपटारा करने के नाम पर विथलेश सुशील कुमार से 8 लाख 39 हजार रुपए ले लिए. साथ ही 70 हजार का चेक ऑफिस के नाम पर भी ले लिया. सुशील कुमार ने जब फिर चीज मांगे तो विथलेश रसीद देने से मना कर दिया.

थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित सुशील कुमार की तहरीर के आधार पर विथलेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.