देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादलों को लेकर सरकार की तरफ से अब कसरत तेज होने की उम्मीद है. खबर के अनुसार जल्द ही राज्य में शासन से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव होने जा रहा है. खास तौर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में जल्द बदलाव हो सकता है.
राज्य में तबादलों की चर्चा तेज: उत्तराखंड में कई बड़े अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार पहले विधानसभा सत्र और फिर रामनगर में जी20 की बैठक को लेकर व्यस्तता में दिखाई दी. अब जी20 समिट की पहली बैठक खत्म होने के बाद राज्य सरकार के स्तर से जल्द ही कई अधिकारियों के तबादलों को लेकर सूची जारी हो सकती है.
ट्रांसफर पोस्टिंग पर सीएम की मुहर का इंतजार: बताया जा रहा है कि महत्वपूर्ण विभाग और जिलों में बदलाव को लेकर राज्य सरकार की तरफ से पहले ही विचार कर लिया गया है. अब इस पर अंतिम मुहर लगने के बाद सूची जारी हो सकती है. शासन में सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियों को लेकर सभी की खास तौर पर नजर है. ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण विभागों में उलटफेर की चर्चाएं हैं. खबर यह भी है कि कुछ महत्वपूर्ण विभागों को लेकर अधिकारी भी बदलाव को लेकर इच्छा जता रहे हैं. इनमें कुछ पर सहमति की भी खबर है.
बदले जा सकते हैं कई डीएम: दूसरी तरफ जिला स्तर पर भी बदलाव की जानकारी आ रही है. खबर है कि कुछ जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला जा सकता है. इसमें राज्य के एक बड़े जिले में भी बदलाव की चर्चाएं हैं. इसी तरह आईपीएस अधिकारियों को लेकर भी जिम्मेदारियों में बदलाव होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार राज्य के 2 बड़े जिलों में कप्तान बदले जा सकते हैं. उधर कुछ प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को इस बार महत्वपूर्ण जिलों की कमान मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अफसरों के तबादलों की जोरदार चर्चा, इन IPS से लेकर IAS की बदल सकती है जिम्मेदारी
अप्रैल पहले सप्ताह में हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल: हालांकि सूची को मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर के बाद ही जारी किया जाना है. ऐसी उम्मीद है कि संभवत अप्रैल महीने की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री इन सूचियों पर अंतिम फैसला कर देंगे. ऐसे में राज्य में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर महीने के पहले सप्ताह में ही सूची जारी होने की उम्मीद है. बताया यह भी जा रहा है कि शासन स्तर पर होने वाले बदलावों की सूची बहुत बड़ी नहीं होगी, लेकिन महत्वपूर्ण विभागों में अफसर इधर से उधर हो सकते हैं.