विकासनगर: कालसी ब्लॉक के मलेथा खेड़ा की जड़वाला छानी में सरकार वो दावे खोखले साबित हो रहे हैं, जिसमें किसानों की आय दोगुनी करनी की बात कही जाती है. जड़वाला छानी में लघु सिंचाई विभाग द्वारा हाइड्रम सिंचाई योजना इन दिनों ठप पड़ी हुई है, जिससे करीब 6 हेक्टेयर उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है. बता दें, हाइड्रम सिंचाई योजना साल 2013 में आई आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बंटवारे से पहले लघु सिंचाई विभाग ने हाइड्रम सिंचाई योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई थी, जिसका लाभ जड़वाला छानी के किसानों को मिल रहा था, लेकिन साल 2013 में आई आपदा में यह योजना क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण 15 परिवार खेत भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं किया गया.
जड़वाला छानी के किसान गोपाल सिंह राठौर ने बताया कि यह योजना क्षतिग्रस्त होने से लगभग 6 हेक्टेयर भूमि बंजर हो रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी की वजह से वो दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
पढ़ें- हरदा का अनोखा अंदाज, महिलाओं संग किया झोड़ा-चाचरी डांस
इस मामले में लघु सिंचाई विभाग कालसी के अवर अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि बजट न होने के कारण हाइड्रम सिंचाई योजनाएं की मरम्मत नहीं हो पा रही है. हर साल की तरह इस साल भी मेंटेनेंस का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है. बजट आते ही मरम्मत कराई जाएगी.