ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश से जमीन से लेकर हवाई सफर तक बाधित, पुल भी बहे, युवक का किया रेस्क्यू - travel disrupted due to rain in Uttarakhand

राजधानी देहरादून में बारिश का कहर देखने को मिला. भारी बारिश से जमीन से लेकर हवाई सफर तक बाधित हो गए हैं और प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी, कार में पांच लोग सवार थे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया.

dehradun-
उत्तराखंड में बारिश का कहर
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 1:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand heavy rain) से भयावह स्थिति बनी हुई है. कई जगह बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही कई जगहों पर जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा है. वहीं नदी नाले उफान में बह रहे हैं. देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी, कार में पांच लोग सवार थे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम (Uttarakhand SDRF Rescue) द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया.

गौर हो कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है. कई जगह आपदा ने लोगों को बेघर कर दिया है. बारिश के कारण चारधाम मार्ग पर कई स्थानों पर यातायात बाधित है. वहीं राजधानी देहरादून में भी बारिश का कहर देखने को मिला. भारी बारिश से जमीन से लेकर हवाई सफर तक बाधित हो गए हैं और प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर.
पढ़ें-बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार

वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट थानो मार्ग में सौंडा सिरोली पर बना पुल क्षतिग्रस्त (Dehradun Saunda Siroli bridge damaged) हो गया है. देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी, कार में पांच लोग सवार थे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम (Uttarakhand SDRF Rescue) द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया. एसडीआरएफ के रेस्क्यू की तस्वीर रौंगटे खड़ी करने वाली है.
पढ़ें-माल देवता में बादल फटने वाली जगह पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो का हाल देखिए

देहरादून मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा (Cloud burst in Dehradun Maldevta) है. जिसके बाद जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बादल फटने से कई जगह पर भारी नुकसान की बात कही गई है. हालांकि अभी किसी की जान जाने की जानकारी नहीं है. लेकिन नदी के भारी बहाव के कारण बहुत नुकसान हुआ है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी बारिश और नुकसान की जानकारी आपदा प्रबंधक विभाग से ली.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए हवाई यात्रा नहीं बल्कि बुलडोजर का सहारा लिया. अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुलडोजर पर चढ़े और मालदेवता रायपुर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि, अभी तक किसी व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है लेकिन घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand heavy rain) से भयावह स्थिति बनी हुई है. कई जगह बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही कई जगहों पर जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा है. वहीं नदी नाले उफान में बह रहे हैं. देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी, कार में पांच लोग सवार थे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम (Uttarakhand SDRF Rescue) द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया.

गौर हो कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है. कई जगह आपदा ने लोगों को बेघर कर दिया है. बारिश के कारण चारधाम मार्ग पर कई स्थानों पर यातायात बाधित है. वहीं राजधानी देहरादून में भी बारिश का कहर देखने को मिला. भारी बारिश से जमीन से लेकर हवाई सफर तक बाधित हो गए हैं और प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर.
पढ़ें-बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार

वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट थानो मार्ग में सौंडा सिरोली पर बना पुल क्षतिग्रस्त (Dehradun Saunda Siroli bridge damaged) हो गया है. देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी, कार में पांच लोग सवार थे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम (Uttarakhand SDRF Rescue) द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया. एसडीआरएफ के रेस्क्यू की तस्वीर रौंगटे खड़ी करने वाली है.
पढ़ें-माल देवता में बादल फटने वाली जगह पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो का हाल देखिए

देहरादून मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा (Cloud burst in Dehradun Maldevta) है. जिसके बाद जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बादल फटने से कई जगह पर भारी नुकसान की बात कही गई है. हालांकि अभी किसी की जान जाने की जानकारी नहीं है. लेकिन नदी के भारी बहाव के कारण बहुत नुकसान हुआ है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी बारिश और नुकसान की जानकारी आपदा प्रबंधक विभाग से ली.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए हवाई यात्रा नहीं बल्कि बुलडोजर का सहारा लिया. अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुलडोजर पर चढ़े और मालदेवता रायपुर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि, अभी तक किसी व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है लेकिन घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.