मसूरी: लोकसभा चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता को देखते हुए भू-माफिया का हौंसले बुलंद हैं. भू-माफिया सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं. जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम मसूरी गोपाल राम ने कार्रवाई करते अकैडमी रोड जीरो प्वाइंट के पास सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे टीम शेड को ध्वस्त किया गया. वहीं, एसडीएम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें- 'एकलू वानर' टैगलाइन को भुनाने में जुटे हरीश रावत, रोज जा रहे मंदिर और पढ़ रहे हनुमान चालीसा
इस मामले पर एसडीएम मसूरी गोपाल राम ने बताया कि उनको काफी समय से सरकारी जमीन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर उन्होंने एसडीडीए,नगर पालिका परिषद मसूरी और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की है.
एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी गोविंद ने बताया कि एसडीएम के निर्देश के बाद एमडीडीए नगर पालिका परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मसूरी के कई क्षेत्रों में हो रहे अनधिकृत रूप से हो रहे निर्माण को ध्वस्त किया गया है. साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा प्रशासन की अनुमति के बिना किसी प्रकार कब्जा और निर्माण किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, मसूरी एसडीएम गोपाल राम ने फोन पर बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण अधिकारी चुनाव के कार्य में व्यस्त है. इसका फायदा उठाकर भू-माफिया सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. जिसकी शिकायत मिलने पर उनके द्वारा कार्रवाई की गई. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत की टीम को मसूरी में किसी भी सूरत में सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होने का आश्वासन दिया है.