ETV Bharat / state

Trees Cut in Rishikesh: माफियाओं ने काटे दर्जनों पेड़, सवाल पूछने पर भड़के उद्यान पर्यवेक्षक - Bhallafarm garden located in Shyampur Garhi

ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी रोड स्थित भल्ला फार्म में आम के पेड़ काटे गये हैं. वहीं, इस मामले में जब जिम्मेदारों से बात की गई तो वे मामले में बचते दिखे.

Mango trees cut in Rishikesh
भू माफियाओं ने काट डाले दर्जनों फलदार पेड़
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 5:35 PM IST

भू माफियाओं ने काट डाले दर्जनों फलदार पेड़

ऋषिकेश: भू-माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं. ऋषिकेश श्यामपुर के गढ़ी में उद्यान विभाग की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने दर्जनों फलदार आम के पेड़ काट डाले. वहीं, जब इस मामले में उद्यान विभाग के अधिकारी से बात की गई तो वो बचते नजर आए. इतना ही नहीं मामले पर जवाब देने की बजाय वे मीडिया पर ही भड़क गये.

दरअसल, मामला श्यामपुर गढ़ी स्थित भल्लाफार्म बगीचे का है. जहां पर बेखौफ भू-माफियाओं ने दर्जनों फलदार आम के पेड़ों पर आरियां चला दी. इस मामले उद्यान विभाग के अधिकारियों से जब बात की गई तो रायवाला उद्यान पर्यवेक्षक देव नारायण उपाध्याय ने पहले यह कहा कि अगर किसी ने अपने निजी पेड़ काट दिए हैं तो ऐसे में हम क्या करें. ऐसे में विभाग किसी को फांसी तो चढ़ा नहीं सकता. इसके बाद फिर अधिकारी ने कहा जिसने पेड़ काटे हैं, उससे फोन पर बात कर लें. मीडियाकर्मियों ने जब अधिकारी से पेड़ काटने की घटना पर बयान देने को कहा गया तो वे भड़क गए.

पढे़ं- Srinagar Municipal Corporation: श्रीनगर को नगर निगम बनाने वाले शासनादेश को SC ने रखा यथावत, धन सिंह ने कांग्रेस को घेरा

इसके बाद उद्यान पर्यवेक्षक देव नारायण उपाध्याय झल्लाते हुए कहा कि हां मैंने ही पेड़ कटवाए हैं, जो करना है कर लो. उसके बाद फिर उन्होंने मीडिया कर्मियों के कैमरा छीनने की कोशिश भी की. बता दें श्यामपुर गढ़ी रोड स्थित भल्ला फार्म में आम के सैकड़ों फलदार आम के पेड़ों को भू-माफियाओं ने उद्यान विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काट चुके हैं, जबकि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ विभाग खानापूर्ति कर रहा है.

भू माफियाओं ने काट डाले दर्जनों फलदार पेड़

ऋषिकेश: भू-माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं. ऋषिकेश श्यामपुर के गढ़ी में उद्यान विभाग की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने दर्जनों फलदार आम के पेड़ काट डाले. वहीं, जब इस मामले में उद्यान विभाग के अधिकारी से बात की गई तो वो बचते नजर आए. इतना ही नहीं मामले पर जवाब देने की बजाय वे मीडिया पर ही भड़क गये.

दरअसल, मामला श्यामपुर गढ़ी स्थित भल्लाफार्म बगीचे का है. जहां पर बेखौफ भू-माफियाओं ने दर्जनों फलदार आम के पेड़ों पर आरियां चला दी. इस मामले उद्यान विभाग के अधिकारियों से जब बात की गई तो रायवाला उद्यान पर्यवेक्षक देव नारायण उपाध्याय ने पहले यह कहा कि अगर किसी ने अपने निजी पेड़ काट दिए हैं तो ऐसे में हम क्या करें. ऐसे में विभाग किसी को फांसी तो चढ़ा नहीं सकता. इसके बाद फिर अधिकारी ने कहा जिसने पेड़ काटे हैं, उससे फोन पर बात कर लें. मीडियाकर्मियों ने जब अधिकारी से पेड़ काटने की घटना पर बयान देने को कहा गया तो वे भड़क गए.

पढे़ं- Srinagar Municipal Corporation: श्रीनगर को नगर निगम बनाने वाले शासनादेश को SC ने रखा यथावत, धन सिंह ने कांग्रेस को घेरा

इसके बाद उद्यान पर्यवेक्षक देव नारायण उपाध्याय झल्लाते हुए कहा कि हां मैंने ही पेड़ कटवाए हैं, जो करना है कर लो. उसके बाद फिर उन्होंने मीडिया कर्मियों के कैमरा छीनने की कोशिश भी की. बता दें श्यामपुर गढ़ी रोड स्थित भल्ला फार्म में आम के सैकड़ों फलदार आम के पेड़ों को भू-माफियाओं ने उद्यान विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काट चुके हैं, जबकि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ विभाग खानापूर्ति कर रहा है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.