देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित लक्खीबाग श्मशान घाट को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके लिए श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह बनाया जा रहा है, जो आगामी कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जायेगा. जिसका कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है.
इस बारे में घाट का कार्य देखने वाले कर्मचारी रोहित शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार और श्मशान घाट समिति के प्रयास के बाद, लक्खीबाग श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह बनाने का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि विद्युत शवदाह गृह बनाने की घोषणा होने के बाद ही कार्य शुरू कर दिया गया था. हालांकि, समिति ने यह जगह चिन्हित की थी और देहरादून नगर निगम द्वारा यह जगह उपलब्ध कराई गई है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री ऑफिस में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत
रोहित शर्मा ने बताया कि इसकी कवायद लंबे समय से चल रही थी, जिसके बाद समिति ने चर्चा कर लक्खीबाग श्मशान घाट के अंदर ही विद्युत शवदाह गृह बनाने का फैसला लिया. उम्मीद है कि आगामी एक-दो महीने में विद्युत शवदाह गृह बनकर तैयार हो जाएगा.