ETV Bharat / state

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सरकारी कर्मचारियों नहीं देना होगा टैक्स - सरकारी कर्मचारियों के लिए टोल टैक्स फ्री

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सरकारी कर्मचारियों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. इसके लिए उन्हें विभागीय प्रवेश पत्र दिखाना होगा. जिसके बाद वो फ्री में आवाजाही कर सकते हैं.

lachhiwala toll plaza
लच्छीवाला टोल प्लाजा
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 8:02 PM IST

देहरादूनः देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा को सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्री कर दिया गया है. ऐसे में अब उन्हें टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं भरना होगा. बकायदा इसके लिए सराकर की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन यह हर सरकारी कर्मचारी के लिए फ्री नहीं है.

दरअसल, हाल ही में देहरादून-हरिद्वार फोरलेन हाईवे पर लच्छीवाला में टोल प्लाजा बनाया गया है. टोल टैक्स को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी कि वो रोजाना अप-डाउन करते हैं. ऐसे में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हर समय पैसा भरना होता है, जो कि न्याय उचित नहीं है.

ये भी पढ़ेंः दून-हरिद्वार हाईवे के लिये बने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली के पहले दिन ही भारी जाम, देखें तस्वीरें

इतना ही नहीं मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई नेताओं से मिलकर इस टोल प्लाजा को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई थी. जिस पर सरकार ने दबाव में आकर सरकारी कर्मचारियों के लिए लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स माफ कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः लच्छीवाला टोल नाका: भारी भरकम टैक्स के विरोध में व्यवसायिक वाहन स्वामी

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा से सचिवालय और देहरादून जिले के सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी पर रोजाना आवागमन करने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के हित में टोल टैक्स में छूट दी गई है. इस संबंध में सचिवालय संघ ने भी मांग उठाई थी. जो साकार हो गई है.

ये भी पढ़ेंः ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, देने पड़ेगा दोगुना जुर्माना

बता दें कि सचिवालय और अन्य सभी सरकारी कार्मिको को उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर बिना किसी टोल टैक्स लिए आने-जाने दिया जाएगा. जिससे देहरादून में काम करने वाले सभी कार्मिको को राहत मिली है. सचिवालय संघ और कर्मचारी संगठनों ने मामले का संज्ञान लेने पर सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों का आभार जताया है.

देहरादूनः देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा को सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्री कर दिया गया है. ऐसे में अब उन्हें टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं भरना होगा. बकायदा इसके लिए सराकर की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है, लेकिन यह हर सरकारी कर्मचारी के लिए फ्री नहीं है.

दरअसल, हाल ही में देहरादून-हरिद्वार फोरलेन हाईवे पर लच्छीवाला में टोल प्लाजा बनाया गया है. टोल टैक्स को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी कि वो रोजाना अप-डाउन करते हैं. ऐसे में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हर समय पैसा भरना होता है, जो कि न्याय उचित नहीं है.

ये भी पढ़ेंः दून-हरिद्वार हाईवे के लिये बने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली के पहले दिन ही भारी जाम, देखें तस्वीरें

इतना ही नहीं मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई नेताओं से मिलकर इस टोल प्लाजा को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई थी. जिस पर सरकार ने दबाव में आकर सरकारी कर्मचारियों के लिए लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स माफ कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः लच्छीवाला टोल नाका: भारी भरकम टैक्स के विरोध में व्यवसायिक वाहन स्वामी

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा से सचिवालय और देहरादून जिले के सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी पर रोजाना आवागमन करने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के हित में टोल टैक्स में छूट दी गई है. इस संबंध में सचिवालय संघ ने भी मांग उठाई थी. जो साकार हो गई है.

ये भी पढ़ेंः ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, देने पड़ेगा दोगुना जुर्माना

बता दें कि सचिवालय और अन्य सभी सरकारी कार्मिको को उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर बिना किसी टोल टैक्स लिए आने-जाने दिया जाएगा. जिससे देहरादून में काम करने वाले सभी कार्मिको को राहत मिली है. सचिवालय संघ और कर्मचारी संगठनों ने मामले का संज्ञान लेने पर सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों का आभार जताया है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.