देहरादून: उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार बसें और ट्रेने चलाई जा रही हैं. राज्य सरकार दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित कर लगातार प्रवासियों को उनके गनतव्यों तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को दून रेलवे स्टेशन से प्रवासी श्रमिक मजदूरों को भेजने का सिलसिला शुरू हुआ. देहरादून से आज पहली श्रमिक ट्रेन मणिपुर के लिए चलाई गई जिसमें 402 श्रमिकों को भेजा गया.
वहीं इसके बाद देहरादून से आज दो और ट्रेने बिहार के औरैया के लिए रवाना होंगी. जिनमें पहली ट्रेन दोपहर 2 बजे और दूसरी ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी. जानकारी के मुताबिक ट्रेन से जाने वाले बिहार के लोगों की सूची पुलिस की मदद से तैयार कर ली गई है. बता दें देर शाम तक 2304 श्रमिकों को बिहार भेजा जाएगा.
पढ़ें-लॉकडाउन: सोशल मीडिया में फेक न्यूज पर सख्त हुई UK पुलिस, अब तक 74 मुकदमे दर्ज
वहीं इससे पहले रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही विशेष व्यवस्थाएं की गई थी. स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सफाई के भी विशेष प्रबंध किये गये.