ETV Bharat / state

उत्तराखंड का रण: 2022 में फिर चलेगा मोदी मैजिक? युवा बोले- अब धुंधला पड़ रहा PM का 'करिश्मा' - चुनावी रैली से पहले जानें क्या अब भी प्रदेश में मोदी मैजिक बरकरार

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले मोदी मैजिक की चर्चाएं होने लगी हैं. मोदी मैजिक को देखते हुए ही उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 3 दिसंबर को देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं. इस चुनावी रैली से पहले जानें क्या अब भी प्रदेश में मोदी मैजिक बरकरार है या नहीं...

उत्तराखंड का रण
उत्तराखंड का रण
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:02 PM IST

देहरादून: 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की रैलियों का आगाज करेंगे. 3 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. उत्तराखंड में आने वाले चुनाव, पीएम मोदी की चुनावी जनसभा और मोदी मैजिक को लेकर ईटीवी भारत ने देहरादून में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से बातचीत की. इस दौरान हमने समझने की कोशिश की क्या वाकई में अब भी प्रदेश में मोदी मैजिक कायम है, या फिर बीतते समय के साथ अब ये गुजरे दिनों की बात हो चुका है.

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरी तरह से जोश में है. भाजपा उम्मीद कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून में चुनावी रैली के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की लहर बनेगी. आम लोगों में पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे, रैलियों और मोदी मैजिक लेकर को लेकर अलग-अलग राय है. उम्र दराज लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू अब भी बरकरार है. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में जो काम हैं लोग उससे प्रभावित हैं. जिसके कारण पीएम मोदी आज भी देश के सबसे बड़े नेता हैं.

2022 में फिर चलेगा मोदी मैजिक?

पढ़ें-देहरादून के FRI में फिर फूटा 'कोरोना बम', एक साथ 11 IFS अधिकारी मिले पॉजिटिव

जब देशभर में महंगाई, रोजगार के बारे मेंं उम्रदराज लोगों से सवाल किया गया तो वे इस मामले में भी पीएम मोदी को डिफेंड करते नजर आये. उन्होंने कहा यह कुछ लोगों का व्यक्तिगत स्वार्थ है. वहीं, युवा वोटरों ने साफतौर से कहा कि अब मोदी मैजिक कम हो चुका है. युवाओं ने कहा जिस तरह से देश में लगातार कृषि कानूनों के विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर आई है, उससे पीएम मोदी की छवि धूमिल हुई है. इसके अलावा नोटबंदी को लेकर भी युवाओं ने मोदी सरकार को घेरा.

पढ़ें- पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे की यादगार तस्वीरें

युवाओं ने कहा अच्छे दिनों का नारा देखर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार में आज बेराजगारी और महंगाई चरम पर है, जो कि इस सरकार की नाकामी को दिखाती है. युवाओं ने कहा जनता से जुड़े मुद्दों में मोदी सरकार फेल हुई हैं. जिसके कारण मोदी मैजिक में कमी आई है.

वहीं, उत्तराखंड में चल रही भाजपा सरकार को लेकर भी युवा कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं. युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में भी सरकार ने कुछ खास काम नहीं किया है. भाजपा ने चार साल में 3-3 मुख्यमंत्री बदले दिये हैं. विकास के नाम पर शहर भर में केवल खुदाई की गई है. परेड ग्राउंड इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बंगाली समुदाय को साधने में जुटीं लॉकेट चटर्जी, 'दीदी' पर साधा निशाना

वहीं, इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से कुछ खास फर्क पड़ने वाला नहीं है. गणेश गोदियाल ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड जरूर आ रहे हैं, वह चुनावी रैली भी करेंगे. मगर इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए.

पढ़ें- जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ तक बहुत कुछ कह गईं PM मोदी की ये तस्वीरें...

उन्होंने कहा पीएम मोदी से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. गोदियाल ने पूछा जब से केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है आखिर क्यों विकास के हर पैरामीटर पर उत्तराखंड नीचे उतरता जा रहा है? उन्होंने कहा महंगाई, बेरोजगारी के अलावा और कई पैमानों पर उत्तराखंड लगातार पिछले 5 सालों में पिछड़ा है, आखिर डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को क्या दिया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए तो उनके इन सवालों का जरूर जवाब दें.

बता दें उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा अहम माना जा रहा है. उत्तराखंड बीजेपी पीएम मोदी के मोदी मैजिक को लेकर प्रदेश की जनता को साधना चाहती है. यहीं कारण है कि चुनावी समर शुरू होने से पहले ही राज्य में पीएम मोदी चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. जिसका असर कई सीटों पर पड़ने वाला है.

इसके अलावा उत्तराखंड में भाजपा सरकार 'शहीद सम्मान यात्रा' का आयोजन भी कर रही है. ये यात्रा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आयोजित की जाएगी. पार्टी यात्रा के माध्यम से राज्य के हर गांव में मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

देहरादून: 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की रैलियों का आगाज करेंगे. 3 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. उत्तराखंड में आने वाले चुनाव, पीएम मोदी की चुनावी जनसभा और मोदी मैजिक को लेकर ईटीवी भारत ने देहरादून में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से बातचीत की. इस दौरान हमने समझने की कोशिश की क्या वाकई में अब भी प्रदेश में मोदी मैजिक कायम है, या फिर बीतते समय के साथ अब ये गुजरे दिनों की बात हो चुका है.

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पूरी तरह से जोश में है. भाजपा उम्मीद कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून में चुनावी रैली के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की लहर बनेगी. आम लोगों में पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे, रैलियों और मोदी मैजिक लेकर को लेकर अलग-अलग राय है. उम्र दराज लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू अब भी बरकरार है. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में जो काम हैं लोग उससे प्रभावित हैं. जिसके कारण पीएम मोदी आज भी देश के सबसे बड़े नेता हैं.

2022 में फिर चलेगा मोदी मैजिक?

पढ़ें-देहरादून के FRI में फिर फूटा 'कोरोना बम', एक साथ 11 IFS अधिकारी मिले पॉजिटिव

जब देशभर में महंगाई, रोजगार के बारे मेंं उम्रदराज लोगों से सवाल किया गया तो वे इस मामले में भी पीएम मोदी को डिफेंड करते नजर आये. उन्होंने कहा यह कुछ लोगों का व्यक्तिगत स्वार्थ है. वहीं, युवा वोटरों ने साफतौर से कहा कि अब मोदी मैजिक कम हो चुका है. युवाओं ने कहा जिस तरह से देश में लगातार कृषि कानूनों के विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर आई है, उससे पीएम मोदी की छवि धूमिल हुई है. इसके अलावा नोटबंदी को लेकर भी युवाओं ने मोदी सरकार को घेरा.

पढ़ें- पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे की यादगार तस्वीरें

युवाओं ने कहा अच्छे दिनों का नारा देखर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार में आज बेराजगारी और महंगाई चरम पर है, जो कि इस सरकार की नाकामी को दिखाती है. युवाओं ने कहा जनता से जुड़े मुद्दों में मोदी सरकार फेल हुई हैं. जिसके कारण मोदी मैजिक में कमी आई है.

वहीं, उत्तराखंड में चल रही भाजपा सरकार को लेकर भी युवा कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं. युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में भी सरकार ने कुछ खास काम नहीं किया है. भाजपा ने चार साल में 3-3 मुख्यमंत्री बदले दिये हैं. विकास के नाम पर शहर भर में केवल खुदाई की गई है. परेड ग्राउंड इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बंगाली समुदाय को साधने में जुटीं लॉकेट चटर्जी, 'दीदी' पर साधा निशाना

वहीं, इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से कुछ खास फर्क पड़ने वाला नहीं है. गणेश गोदियाल ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड जरूर आ रहे हैं, वह चुनावी रैली भी करेंगे. मगर इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए.

पढ़ें- जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ तक बहुत कुछ कह गईं PM मोदी की ये तस्वीरें...

उन्होंने कहा पीएम मोदी से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. गोदियाल ने पूछा जब से केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है आखिर क्यों विकास के हर पैरामीटर पर उत्तराखंड नीचे उतरता जा रहा है? उन्होंने कहा महंगाई, बेरोजगारी के अलावा और कई पैमानों पर उत्तराखंड लगातार पिछले 5 सालों में पिछड़ा है, आखिर डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को क्या दिया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए तो उनके इन सवालों का जरूर जवाब दें.

बता दें उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा अहम माना जा रहा है. उत्तराखंड बीजेपी पीएम मोदी के मोदी मैजिक को लेकर प्रदेश की जनता को साधना चाहती है. यहीं कारण है कि चुनावी समर शुरू होने से पहले ही राज्य में पीएम मोदी चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. जिसका असर कई सीटों पर पड़ने वाला है.

इसके अलावा उत्तराखंड में भाजपा सरकार 'शहीद सम्मान यात्रा' का आयोजन भी कर रही है. ये यात्रा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आयोजित की जाएगी. पार्टी यात्रा के माध्यम से राज्य के हर गांव में मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.