ऋषिकेश: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. आज शनिवार का दिन है, जो कि शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव को कर्मों का देव कहा गया है. आज भगवान शनिदेव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन उनका पूजन करना चाहिए. ऐसे में आज शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश के ज्योतिषाचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा ये शनिवार...
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए अच्छ रहने वाला है. आपको नौकरी उन्नति के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य भी आज सफल हो सकता है. जमीन व मकान संबंधित यदि कोई विवाद है, तो आज सुलझ सकता है. मन-मस्तिष्क में रचनात्मक विचारों की प्रधानता होने से आप नौकरी व्यवसाय में कोई अच्छी पहल शुरू कर सकते हैं. भावनात्मक रिश्तों से भी आप जुड़ सकते हैं.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपको मनोस्थिति पर विशेष नियंत्रण रखना होगा. अन्यथा आप मानसिक उलझन के कारण या तो किसी विवाद में उलझ सकते हैं या जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं. आपके दैनिक कार्य भी आज प्रभावित हो सकते हैं. बेबजह के कार्यों से जुड़ने का भी योग बन रहा है. ऐसे में समय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा. दिन को बेहतर बनाने के लिए कम से कम 28 बार गायत्री मंत्र का जप करें.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके प्रस्तापित सभी कार्य पूर्ण होंगे. व्यापार में अपेक्षित धन लाभ होगा. आपका रुका हुआ धन,पैसा आज वापस आ सकता है. इसके अलावा आज आपको उच्चस्थ अधिकारी से अपेक्षित सहयोग मिलेगा. ऐसे में आप अपना काम निकाल सकते हैं. मित्रजनों से भी सहयोग मिलने की संभावना है.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए खुशी लेकर आने वाला है. आपका नौकरी या रोजगार संबंधी लम्बित कार्य सिद्ध हो सकते हैं. आपको नौकरी व्यवसाय में उन्नति और प्रगतिकारक अवसर प्राप्त होंगे. आज आप वाहन या जमीन ख़रीदने का मन भी बना सकते हैं. घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खरीद सकते हैं.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए संघर्षकारक रहने वाला है. आज आपके दैनिक कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में आज आपको अपनी जिम्मेदारी के प्रति गम्भीर और सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको क्या नहीं करना है? भूल से भी कोई जोखिम वाला कार्य हाथ में नहीं लेना है. दिन को बेहतर बनाने के लिए क्या करें. ॐ सोंम चन्द्रमसे नमः मंत्र का 51 से 108 बार तक जप करना है.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. आपके बनते हुए कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं. अतः आपको पूरे मनोयोग के साथ काम के प्रति समर्पित रहना है, तभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं. क्रोध की अधिकता और अति जल्दबाजी के कारण भी आप स्वयं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. दिन को बेहतर बनाने के लिए दूध और दही का दान करें और भगवान शिव की पूजा अर्चना करें.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपको व्यवसाय अथवा नौकरी में कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है. जीवन साथी के साथ चल रहे मतभेद दूर हो सकते हैं. यदि आप वाहन ख़रीदने के बारे में विचाराधीन हैं, तो आज अन्तिम फैसला लेना उचित रहेगा। आप अदालती या अन्य किसी विवाद से जूझ रहे हैं,तो आज आपको स्थाई सामाधान के संकेत मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका कोई पुराना विवाद या समस्या सुलझ सकती है. आपके आर्थिक साधनों में भी वृद्धि होने की संभावना है. आपका रुका हुआ कोई कार्य आज आगे बढ़ सकता है. किसी परिवारी जन की उन्नति या सफलता के कारण भी आपको आज खुसी मिल सकती है.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
आज आपको काफी संयम और सतर्क रहने की आवश्यकता है. अन्यथा आपकी सुनियोजित योजनाएं एवं दैनिक कार्य बाधित हो सकते हैं. आर्थिक प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो धन हानि हो सकती है. साथ ही वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा. खासकर तब जब आप किसी जिम्मेदारी वाले पद पर बैठें हैं. दिन बेहतर बनाने के लिए 51 बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित करें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य तो बहुत अधिक प्रभावित नही होंगे लेकिन पारिवारिक विवाद व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आप पीड़ित रह सकते हैं लेकिन मकान, जमीन आदि से लाभ मिल सकता है.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. आपका नौकरी व्यवसाय संबंधी कोई विशेष कार्य सिद्ध हो सकता है. अगर आप पहले से किसी समस्या में उलझे हुए हैं, तो आज आपको उस समस्या से स्थाई समाधान मिल सकता है.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आज आपको दैनिक कार्यों में ही अधिक समय देना होगा. नये कार्य शुरू करने में रुकावटें आ सकती हैं. कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी आपको रह सकती है. धन अपव्यय की संभावना भी बन रही हैं. ऐसे में धन प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा. अगर आप लेखन, गायन या वादन आदि विधा से जुड़े हैं तो आज आपको खास उपलब्धि मिल सकती है.