देहरादून: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब उत्तराखंड में दहाई का आंकड़ा पार कर चुका है. राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंच चुकी है. 3 अप्रैल को 9 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि राज्य सरकार कोरोना से लड़ने को लेकर पूरी तैयारी होने की बात कह रही है. गनीमत ये है कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
ये भी पढ़े: देश में कोरोना संक्रमित 2900 के पार, उत्तराखंड में भी आंकड़ा दहाई के पार
आइए आपको बतातें है कि उत्तराखंड में जिलेवार क्या हैं कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना वायरस को लेकर अबतक 825 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं. इसमें 671 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 138 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं राज्य में अबतक 16 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.