ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को कैसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, कहां मिलेगा टूर पैकेज? जानें पूरे डिटेल्स

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की वेबसाइट में चारधाम यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन और 10 दिनों के पैकेज की बुकिंग चालू है.

Chardham Yatra
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 8:10 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन जहां गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं, 6 मई को केदारनाथ के कपाट खुलते ही यात्रा का आगाज हो जाएगा. जबकि 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते ही यात्रा पूरी तरह से खुल जाएगी. गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की वेबसाइट में चारधाम यात्रा 2022 के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन और 10 दिनों का विशेष पैकेज की बुकिंग चालू है.

पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग: वहीं, इस बार देश-विदेश से आने वाले यात्री, जिन्हें हिंदी नहीं आती है, उनके लिए 100 पुलिसकर्मियों को इंग्लिश और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि उत्तराखंड पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के साथ व्यावहारिक हो सकें. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा चारधाम यात्रा के दौरान दक्षिण भारत के भी यात्री आते हैं तो, उनको हिंदी कम समझ आती है. जिसके चलते 100 महिला-पुरुष की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिन्हें इंग्लिश सिखाई जाएगी और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग कराई जाएगी. इन पुलिसकर्मियों को 50 प्वॉइंट्स पर तैनात किए जाएंगे और यात्रियों की मदद करेंगे.

चारधाम यात्रा की तैयारी

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग शुरू, जानिए किराया और कैसे कराएं ऑनलाइन टिकट

ऐसे करें चारधाम का रजिस्ट्रेशन: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की अधिकारिक वेबसाइट gmvnonline.com पर क्लिक करते ही होम पेज में चारधाम यात्रा ऑफिशियल टूर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. वेबसाइट के पहले पेज में विंडो के ऊपर एक ऑप्शन है, जिसमें टूर पैकेज भी रहेगा. दूसरा विकल्प चार धाम रजिस्ट्रेशन का है.

पहले चार धाम रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करने के दौरान नया पेज खुलेगा, जिसमें फॉर्म की औपचारिकता के लिए आवेदक अपनी राष्ट्रीयता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे आवश्यक जानकारी को अपलोड कर सबमिट करना होगा. जिसके बाद यात्रा का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

10 दिन का यात्रा पैकेज: चारधाम यात्रा के लिए कुमाऊं और गढ़वाल विकास निगम द्वारा 10 दिन का टूर पैकेज भी दिया जा रहा है. इस विशेष पैकेज की शुरुआत आगामी मई और जून से ऋषिकेश से लेकर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ तक की यात्रा ऋषिकेश में आकर खत्म होगी. इस विशेष 10 दिन के चारधाम पैकेज के लिए युवा वर्ग को 27,400 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा. जबकि सीनियर सिटीजन को 25,550 और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को 26,200 प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैकेज टूर का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून आईटी पार्क निर्माण मामला, नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

इस विशेष पैकेज में गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की तरफ से रहना-खाना एवं ट्रैवलिंग के लिए नॉन एसी वाली बस की सुविधा मिलेगी. जानकारी के मुताबिक निगम द्वारा इस बार 6 दिन का टूर यात्रा भी अलग से रखी गई है. इसमें ऋषिकेश से केदारनाथ और फिर बदरीनाथ से वापस ऋषिकेश तक यात्रा रहेगी. इस पैकेज में भी रहना खाना नॉन एसी बस की सुविधा मिलेगी.

यात्रा को लेकर DIG गढ़वाल का दौरा जल्द: चारधाम यात्रा को लेकर कानून व सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त बंदोबस्त पुलिस विभाग द्वारा किए गए हैं. मॉनसून के समय आपदा प्रभावित इलाकों में लैंडस्लाइडिंग और अन्य कारणों की वजह से मार्गों के बाधित होने को लेकर भी लोक निर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और बीआरओ जैसी टीमों को डेंजर जोन और ब्लैक स्पॉट स्थानों पर समय रहते रिस्पांस करने की जिम्मेदारी शासन द्वारा दी गई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने वाले हैं हरीश रावत! क्या सिर से उठने वाला है 'हाथ'?

वही, पुलिस राहत बचाव दल एसडीआरएफ और पर्यटन पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को विशेष तौर पर आपदा और डेंजर जोन स्थानों पर तैनात रहते हुए पल-पल की सूचना संबंधित विभागों को करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी इमरजेंसी की सूचना आपदा प्रभावित क्षेत्रों की संबंधित विभाग को दी जा सके. ऐसे में तत्काल आपसी सामंजस्य से समय रहते डेंजर जोन क्षेत्रों, रोड ब्लॉकेज और लैंडस्लाइडिंग को खोला जा सके.

डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कहा चारधाम यात्रा सुरक्षित और सफल तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर पुलिस और संबंधित विभागों की बैठक और मीटिंग का पहला दौर पूरा हो चुका है. जल्द ही डीआईजी चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दौरा करेंगे. बता दें कि कोविड काल में पिछले 2 सालों से उत्तराखंड चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित रही. वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा बड़े स्तर पर होने की उम्मीद है. केदारनाथ, बदरीनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस बार बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु और यात्रियों के आने की संभावना है.

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन जहां गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं, 6 मई को केदारनाथ के कपाट खुलते ही यात्रा का आगाज हो जाएगा. जबकि 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते ही यात्रा पूरी तरह से खुल जाएगी. गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की वेबसाइट में चारधाम यात्रा 2022 के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन और 10 दिनों का विशेष पैकेज की बुकिंग चालू है.

पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग: वहीं, इस बार देश-विदेश से आने वाले यात्री, जिन्हें हिंदी नहीं आती है, उनके लिए 100 पुलिसकर्मियों को इंग्लिश और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि उत्तराखंड पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के साथ व्यावहारिक हो सकें. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा चारधाम यात्रा के दौरान दक्षिण भारत के भी यात्री आते हैं तो, उनको हिंदी कम समझ आती है. जिसके चलते 100 महिला-पुरुष की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिन्हें इंग्लिश सिखाई जाएगी और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग कराई जाएगी. इन पुलिसकर्मियों को 50 प्वॉइंट्स पर तैनात किए जाएंगे और यात्रियों की मदद करेंगे.

चारधाम यात्रा की तैयारी

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग शुरू, जानिए किराया और कैसे कराएं ऑनलाइन टिकट

ऐसे करें चारधाम का रजिस्ट्रेशन: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की अधिकारिक वेबसाइट gmvnonline.com पर क्लिक करते ही होम पेज में चारधाम यात्रा ऑफिशियल टूर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. वेबसाइट के पहले पेज में विंडो के ऊपर एक ऑप्शन है, जिसमें टूर पैकेज भी रहेगा. दूसरा विकल्प चार धाम रजिस्ट्रेशन का है.

पहले चार धाम रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करने के दौरान नया पेज खुलेगा, जिसमें फॉर्म की औपचारिकता के लिए आवेदक अपनी राष्ट्रीयता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे आवश्यक जानकारी को अपलोड कर सबमिट करना होगा. जिसके बाद यात्रा का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

10 दिन का यात्रा पैकेज: चारधाम यात्रा के लिए कुमाऊं और गढ़वाल विकास निगम द्वारा 10 दिन का टूर पैकेज भी दिया जा रहा है. इस विशेष पैकेज की शुरुआत आगामी मई और जून से ऋषिकेश से लेकर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ तक की यात्रा ऋषिकेश में आकर खत्म होगी. इस विशेष 10 दिन के चारधाम पैकेज के लिए युवा वर्ग को 27,400 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा. जबकि सीनियर सिटीजन को 25,550 और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को 26,200 प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैकेज टूर का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून आईटी पार्क निर्माण मामला, नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

इस विशेष पैकेज में गढ़वाल और कुमाऊं विकास निगम की तरफ से रहना-खाना एवं ट्रैवलिंग के लिए नॉन एसी वाली बस की सुविधा मिलेगी. जानकारी के मुताबिक निगम द्वारा इस बार 6 दिन का टूर यात्रा भी अलग से रखी गई है. इसमें ऋषिकेश से केदारनाथ और फिर बदरीनाथ से वापस ऋषिकेश तक यात्रा रहेगी. इस पैकेज में भी रहना खाना नॉन एसी बस की सुविधा मिलेगी.

यात्रा को लेकर DIG गढ़वाल का दौरा जल्द: चारधाम यात्रा को लेकर कानून व सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त बंदोबस्त पुलिस विभाग द्वारा किए गए हैं. मॉनसून के समय आपदा प्रभावित इलाकों में लैंडस्लाइडिंग और अन्य कारणों की वजह से मार्गों के बाधित होने को लेकर भी लोक निर्माण विभाग, एनएच अथॉरिटी और बीआरओ जैसी टीमों को डेंजर जोन और ब्लैक स्पॉट स्थानों पर समय रहते रिस्पांस करने की जिम्मेदारी शासन द्वारा दी गई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने वाले हैं हरीश रावत! क्या सिर से उठने वाला है 'हाथ'?

वही, पुलिस राहत बचाव दल एसडीआरएफ और पर्यटन पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को विशेष तौर पर आपदा और डेंजर जोन स्थानों पर तैनात रहते हुए पल-पल की सूचना संबंधित विभागों को करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी इमरजेंसी की सूचना आपदा प्रभावित क्षेत्रों की संबंधित विभाग को दी जा सके. ऐसे में तत्काल आपसी सामंजस्य से समय रहते डेंजर जोन क्षेत्रों, रोड ब्लॉकेज और लैंडस्लाइडिंग को खोला जा सके.

डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कहा चारधाम यात्रा सुरक्षित और सफल तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर पुलिस और संबंधित विभागों की बैठक और मीटिंग का पहला दौर पूरा हो चुका है. जल्द ही डीआईजी चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दौरा करेंगे. बता दें कि कोविड काल में पिछले 2 सालों से उत्तराखंड चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित रही. वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा बड़े स्तर पर होने की उम्मीद है. केदारनाथ, बदरीनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस बार बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु और यात्रियों के आने की संभावना है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.