देहरादून: केंद्र सरकार पर सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने के आरोप लगातार लगते रहे हैं. इसी क्रम में अब उत्तराखंड कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने केंद्र सरकार पर टीएचडीसी और टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी का आरोप लगाया है.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय होना चाहिए कि केंद्र सरकार सरकारी उपकरणों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार टीएचडीसी और टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपने का काम करने जा रही है. किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर केंद्र सरकार टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपती है, तो केंद्र सरकार के इस कदम का अंतिम सांस तक विरोध किया जाएगा.
पढ़ें- ROYAL WEDDING: आज राजकुमारी मोहना के साथ होगी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश की शादी
किशोर उपाध्याय ने बताया कि टिहरी बांध के पास चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है. इसलिए ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. साथ ही बांध के साथ जो समझौते हुए हैं, उसके मुताबिक 25 साल बाद यह बांध उत्तराखंड की संपत्ति मानी जाएगी. यहां के लोगों के लिए पानी नेचुरल रिसोर्स के रूप में एक सबसे बड़ी संपदा मानी जाती है. इस पर अब निजी हाथों का कब्जा खतरनाक है.