ETV Bharat / state

वन अधिकार कानून की मांग को लेकर मुखर हुए किशोर, कहा- सरकार ले निर्णय - लोकसभा चुनाव

उत्तराखंड में वन अधिकार कानून लागू करने की मांग को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मुखर हो गए हैं. उन्होंने चुनाव से पहले सरकार को वनाधिकार कानून पर निर्णय लेने को कहा है.

किशोर उपाध्याय ने वन अधिकार की मांग
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 6:24 PM IST

देदेहरादूनः लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है. इसी के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने एक बार फिर वनाधिकार कानून से जुड़े मुद्दों को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम में नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वनाधिकार कानून की मांग को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, किशोर ने कहा कि जंगल उत्तराखंड की लाइफ लाइन है, चुनाव से पहले सरकार को वनाधिकार कानून पर जल्द निर्णय लेना चाहिए.


रविवार को राजधानी में आयोजित वनाधिकार गोष्ठी पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा जंगल प्रदेश की लाइफ लाइन है, जिस पर कब्जा कर लगातार काटा जा रहा है. साथ ही कहा कि राजस्थान की सरकार जनता को फ्री में पानी उपलब्ध करा रही है तो उत्तराखंड में गंगा, यमुना जैसी कई नदियों के स्रोत होने के बावजूद प्रदेश की सरकार पानी का बिल ले रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को वन अधिकार के तहत गैस सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाना चाहिए.

जानकारी देते कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय.


किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार की नौकरियों में प्रदेश के लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. साथ ही कहा कि पहाड़ों के निवासियों को मकान बनाने के लिए रेत, बजरी, पत्थर, लकड़ी निशुल्क मिलता था, लेकिन लाइफ लाइन कहे जाने वाले जंगलों पर सरकार ने कब्जा कर लिया है. वहीं, उन्होंने सरकार से फ्री में पानी उपलब्ध कराने की मांग भी की. साथ ही कहा कि सरकार इस पर चुनाव से पहले निर्णय लें.


गौर हो कि इससे पहले भी किशोर उपाध्याय वनाधिकार कानून लागू करने की मांग को लेकर और समर्थन को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं.

देदेहरादूनः लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है. इसी के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने एक बार फिर वनाधिकार कानून से जुड़े मुद्दों को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम में नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वनाधिकार कानून की मांग को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, किशोर ने कहा कि जंगल उत्तराखंड की लाइफ लाइन है, चुनाव से पहले सरकार को वनाधिकार कानून पर जल्द निर्णय लेना चाहिए.


रविवार को राजधानी में आयोजित वनाधिकार गोष्ठी पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा जंगल प्रदेश की लाइफ लाइन है, जिस पर कब्जा कर लगातार काटा जा रहा है. साथ ही कहा कि राजस्थान की सरकार जनता को फ्री में पानी उपलब्ध करा रही है तो उत्तराखंड में गंगा, यमुना जैसी कई नदियों के स्रोत होने के बावजूद प्रदेश की सरकार पानी का बिल ले रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को वन अधिकार के तहत गैस सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाना चाहिए.

जानकारी देते कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय.


किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार की नौकरियों में प्रदेश के लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. साथ ही कहा कि पहाड़ों के निवासियों को मकान बनाने के लिए रेत, बजरी, पत्थर, लकड़ी निशुल्क मिलता था, लेकिन लाइफ लाइन कहे जाने वाले जंगलों पर सरकार ने कब्जा कर लिया है. वहीं, उन्होंने सरकार से फ्री में पानी उपलब्ध कराने की मांग भी की. साथ ही कहा कि सरकार इस पर चुनाव से पहले निर्णय लें.


गौर हो कि इससे पहले भी किशोर उपाध्याय वनाधिकार कानून लागू करने की मांग को लेकर और समर्थन को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं.

Intro:slug-UK-DDN-10march2019-hamaara paani hamaara adhikaar
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर किशोर उपाध्याय के द्वारा वनाधिकार से जुड़े मुद्दों को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया, कुश्ती में तमाम राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी वनाधिकार कानून की मांग को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।


Body:गोष्टी के विषय पर जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बताया कि वन अधिकार और उससे जुड़े मुद्दों को लेकर एक बार फिर से गोष्टी का आयोजन किया गया है, उपाध्याय ने कहा कि हमारी प्रदेश की लाइफलाइन जंगल है जिसे काट दिया गया है और जहां एक और राजस्थान की सरकार जनता को मुफ्त पानी उपलब्ध करा रही है तो वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर गंगा यमुना जैसी महान नदियों का श्रोत होने के बावजूद भी उत्तराखंड वासियों से पानी का बिल सरकार ले रही है, जबकि हम पानी की फैक्ट्री के मालिक हैं। उन्होंने सरकार से मांग करी की प्रदेशवासियों को भी सरकार मुफ्त में पानी उपलब्ध कराएं।
बाइट- किशोर उपाध्याय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड कांग्रेस


Conclusion: इससे पूर्व भी किशोर उपाध्याय दिल्ली जाकर वनाधिकार कानून लागू करने की मांग को लेकर और समर्थन को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं, किशोर लगातार मांग उठाते आ रहे हैं कि प्रदेश के लोगों को वन अधिकार के तहत गैस सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए वहीं केंद्र सरकार की नोकरियों में भी प्रदेश के लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए, पहाड़ों के निवासियों को मकान बनाने के लिए रेत बजरी पत्थर लकड़ी निशुल्क मिलता था मगर लाइफ लाइन कहे जाने वाले जंगलों पर सरकार ने कब्जा कर लिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.