देहरादूनः बागेश्वर उपचुनाव में मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसमें एक कार्यकर्ता का सिर फूट गया, जिसके सिर पर कई टांके लगे हैं. मारपीट का ये मामला विधानसभा तक पहुंचा. इस मामले में विपक्ष के नेता भुवन चंद कापड़ी ने बीजेपी पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने बागेश्वर उपचुनाव में वोटिंग को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. यह बात कांग्रेस लगातार कहती आ रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने बागेश्वर की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में संपन्न करवाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी के जिलाध्यक्ष के बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर दी गई. उनका आरोप है कि बीजेपी से जुड़े लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को गंभीर रूप से घायल किया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar By Election: जानें कैसा रहा बागेश्वर उपचुनाव, कितना रहा वोट प्रतिशत
विधायक कापड़ी ने कहा कि यह घटना केवल बीजेपी के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह ही खड़ा नहीं करता है. बल्कि, इस बात का साफ संकेत है कि बीजेपी पूरी तरह से चुनाव को प्रभावित कर रही है. खटीमा से पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा चुनाव में हराने वाले कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी का कहना है कि बागेश्वर उप चुनाव को बीजेपी पूरी तरह से मैनिपुलेट कर रही है. शुरू से ही एकतरफा कार्रवाई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हो रही है.
उनका कहना है कि उप चुनाव के घोषणा के पहले दिन से ही बीजेपी लगातार कांग्रेस के लोगों को अलग-अलग तरह से दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. फर्जी मुकदमे की बात हो या फिर अन्य किसी भी तरह से दबाव बनाने की बात हो. सिर्फ कांग्रेसियों को दबाने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी लगातार कोशिश कर रही है कि बागेश्वर का उपचुनाव उनके पक्ष में हो, लेकिन बागेश्वर की जनता ने मन बना लिया है. अब बागेश्वर के साथ पूरे प्रदेश और देश की जनता बीजेपी को दोबारा मौका देने के मूड में नहीं है. वहीं, बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट मामले पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का फेलियर है.