ETV Bharat / state

देवभूमि में धूमधाम से मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, खटीमा, बागेश्वर, हरिद्वार समेत प्रदेश के कई जिलों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया.

कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 12:23 AM IST

टिहरी/रुद्रप्रयाग/पौड़ी/खटीमा/बागेश्वर/हरिद्वार: पूरे देश में कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी कारगिल के वीर जवानों को याद किया गया. राज्य के अलग-अलग शहरों में वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर टिहरी में शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नेताओं और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें: तिरंगा लहराकर संजय गुरुंग ने दी थी शहादत, पहाड़ों पर आज भी गूंजते हैं वीरता के किस्से

कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के आर्मी कैंप के अलावा जिला कलक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किये गए. इस दौरान शहीदों के परिजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान कारगिल शहीद के परिजनों ने कहा कि गांवों के लिए की गई घोषणाएं भी पूरी नहीं हो पाई है. शहीदों के बच्चे रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर सड़क और स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर करने की कार्रवाई चल रही है.

पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर में भी कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर उनकी शहादत को नमन किया गया. साथ ही पौड़ी के वे वीर, जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.

वहीं, खटीमा में कारगिल विजय दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं में जोश भरने के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीदों को याद कर उनकी शहादत को नमन किया गया.

बागेश्वर में कारगिल विजय दिवस के मौके पर सैनिकों के सम्मान में जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजली अर्पित कर याद किया. साथ ही सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने जिला सैनिक कार्यालय में रुड़की के राइफलमैन शहीद मानसिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. इस दौरान शहीद की याद में एक पौधा भी लगाया. जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कारगिल युद्ध में भारत की विजय हुई थी और हमारे जवानों ने मजबूती के साथ लड़ कर विजय प्राप्त करने में योगदान दिया.

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह चमोली में भी कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस रावत ने कारगिल शहीदों के सम्मान में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए उनकी वीरगाथा को याद किया.

कार्यक्रम में पहुंची शहीद की मां चैता देवी ने कहा कि सरकार शहीदों की अनदेखी कर रही है. नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को अमर शहीद हिम्मत सिंह के नाम किया गया था, लेकिन कई बार सरकारों से गुहार लगाने के बावजूद आज भी सड़क खस्ताहाल बनी हुई है.

कारगिल विजय दिवस पर उप जिलाधिकारी बुशरा अंसारी ने कहा की शहीदों नमन कर उन्हें याद किया गया. साथ ही शहीदों के परिजनों को शॉल भेंटकर समानित किया गया है.

टिहरी/रुद्रप्रयाग/पौड़ी/खटीमा/बागेश्वर/हरिद्वार: पूरे देश में कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी कारगिल के वीर जवानों को याद किया गया. राज्य के अलग-अलग शहरों में वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर टिहरी में शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नेताओं और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें: तिरंगा लहराकर संजय गुरुंग ने दी थी शहादत, पहाड़ों पर आज भी गूंजते हैं वीरता के किस्से

कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के आर्मी कैंप के अलावा जिला कलक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किये गए. इस दौरान शहीदों के परिजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान कारगिल शहीद के परिजनों ने कहा कि गांवों के लिए की गई घोषणाएं भी पूरी नहीं हो पाई है. शहीदों के बच्चे रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर सड़क और स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर करने की कार्रवाई चल रही है.

पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर में भी कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर उनकी शहादत को नमन किया गया. साथ ही पौड़ी के वे वीर, जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे उनके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.

वहीं, खटीमा में कारगिल विजय दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं में जोश भरने के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीदों को याद कर उनकी शहादत को नमन किया गया.

बागेश्वर में कारगिल विजय दिवस के मौके पर सैनिकों के सम्मान में जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजली अर्पित कर याद किया. साथ ही सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने जिला सैनिक कार्यालय में रुड़की के राइफलमैन शहीद मानसिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. इस दौरान शहीद की याद में एक पौधा भी लगाया. जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कारगिल युद्ध में भारत की विजय हुई थी और हमारे जवानों ने मजबूती के साथ लड़ कर विजय प्राप्त करने में योगदान दिया.

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह चमोली में भी कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस रावत ने कारगिल शहीदों के सम्मान में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए उनकी वीरगाथा को याद किया.

कार्यक्रम में पहुंची शहीद की मां चैता देवी ने कहा कि सरकार शहीदों की अनदेखी कर रही है. नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को अमर शहीद हिम्मत सिंह के नाम किया गया था, लेकिन कई बार सरकारों से गुहार लगाने के बावजूद आज भी सड़क खस्ताहाल बनी हुई है.

कारगिल विजय दिवस पर उप जिलाधिकारी बुशरा अंसारी ने कहा की शहीदों नमन कर उन्हें याद किया गया. साथ ही शहीदों के परिजनों को शॉल भेंटकर समानित किया गया है.

Intro:टिहरी में कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। टिहरी युद्ध स्मारक स्थल पर जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पच्रक अर्पित कर दी श्रद्धांजलि । Body:20वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर टिहरी शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जिला धिकारी वी षणमुगम व नेताओं और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ओर राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

टिहरी के युद्ध स्मारक स्थल पर जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पच्रक अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ओर कह की भारत को वीर को प्रसूता कहा गया है यहां जब एक जवान शहीद होता है तो 100 जवान पैदा होते हैं। उत्तराखंड गौरवान्वित है कि आजादी से पहले और बाद में जितने भी युद्ध हुए यहां के वीरों ने आगे बढ़कर शहादत दी। 

कारगिल युद्ध के दोरान टिहरी जिले के 12 जवान शहीद हुये थे
 
आपको बता दे कि मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तकयानि 78 दिन तक यह कारगिल युद्ध चला जिसमें भारीतयसैना के 527 सैनिक शहीद हुये और 1363 सैनिक घायलहुयें
 
टिहरी जिले के 12 सैनिक शहीद हुये थे जिनमें शहीद
 
सुबेदार प्रताप सिह 17 गढवाल ग्राम पठवाडा चैरास के हेइनके नाम से हरिद्धार में नारसन में पैट्रोल पम्प चल रहा हेजिसका सचांलन पत्नी करती हे।
 
शहीद नायक दिनेश दत्त बहुगुणा 17 गढवाल ग्राम खेमडापागरखाल हे हे इनकी पत्नी सुधा देवी लोक निर्माण बिभागमें कार्यारत हे
 
शहीद राइफल मैन बिरेन्द्रलाल 18 गढवाल ग्राम कठुलीमदननेगी के हे इनकी पत्नी पार्वती देवी शिक्षा बिभाग मेंसेवारत हे।
 
शहीद राइफल मैन दिलवर सिह 10 गढवाल ग्राम  बोर गावरत्नोगाढ निवासी हे इनकी माता रामदेई के नाम से देहरादूनके माजरी माफी में  पैट्रोल पम्प चल रहा हे
 
शहीद राइफल मैन दलबीर सिह 17 गढवाल ग्राम ठेलाओडाधार घनसाली के हे इनके माता बिजया देवी के नाम सेमलेथा में पैट्रोल पम्प चल रहा हे
 
शहीद राइफल मैन राजेन्द्र सिह 18 गढवाल ग्राम द्धारीमजकोट चैरास इनकी माता नोरती देवी के नाम से देहरादूनके लक्ष्मीपुर में पैट्रोल पम्प चल रहा हे माता की मृत्यु हो गईहे।
शहीद लान्स नायक सुबाब 10 गढवाल ग्राम कोट मनियारइनके पत्नी मुन्नी देवी के नाम से रानी पोखरी में पैट्रोल पम्पचल रहा हे यह जो देहरादून में निवास करती हे।
 
शहीद राइफल मैन बिरेन्द्र सिह 10 गढवाल  ग्राम थापलालम्बगाव के इनकी पत्नी दर्शनी देवी हे इनके नाम सेलम्बगाव में गैस ऐजेन्सी चल रही हे यह भी देहरादून मेंनिवासरत हे।
 
शहीद सिफाई सुन्दर सिह 2 नागा ग्राम कडाकोट फकोटइनकी पत्नी बसुरी देवी इनके नाम से खाडी में पैट्रोल पम्पचल रहा हे यह जो देहरादून में निवास करती हे।
 
शहीद लान्स नायक जगत सिह सेना मैडत प्राप्त 17गढवाल ग्राम लोयल गुलर दोगी इनकी पत्नी मन्द्र देवी जोदेहरादून में निवासरत हे इनके नाम से कुछ नही मिला
 
शहीद राइफल मैन बिक्रम सिह 10 गढवाल ग्राम डाण्डाबउियारगढ चैरास पत्नी बीरा देवी जिसकी मृत्यु 2011 मेंहो गई हे यह भी देहरादून में रहती थी इनके नाम से कुछ भीमिला
 
नयक शिव सिह सेना मैउल 17 गढवाल ग्राम भ्युपानीकल्यासौड चैरास इनकी पत्नी सुनिता देवी देहरादून मेंनिवासरत हे इनके नाम भी कुछ नही मिला
 
12 शहीदो के परिजनो में से 6 शहीदो के परिजन देहरादूनशिफट हो चुके हे।
 
 
ठस बार जिला प्रशासन ने कारगिल युद्ध के 20 साल पूरेहोने पर बिजय दिवस के रूप में हर साल 26 जुलाई कोइस बार बिजय दिवस मनाने की तैयारियो मे जुटा हे।
 Conclusion:साथ ही जिलाधिकारी ने सेनिको की मदद के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे

वही भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय नेगी ने भी सेनिको कक सम्मान करते हए कह की सेनिको कक अपमान बर्दास्त नही किया जाएगा हम उन्ही सेनिको के बदौलत रात की नींद चैन से सोते है और सुरक्षित है,


बाइट वी षणमुगम जिला धिकारी टिहरी
बाइट संजय नेगी अध्यक्ष जिला भाजपा टिहरी
बाइट आर्मी ऑफिसर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.