देहरादून: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष करण माहारा ने कोरोना को मात दे दी है. मंगलवार को उन्हें मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, अटकलें लगाई जा रही थी कि उपनेता प्रतिपक्ष की हालत गंभीर बनी हुई है. मगर, उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ बताया है.
करण माहरा ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि लोगों की दुआओं से मैं दोबारा स्वस्थ होकर अपने घर आ गया हूं. मंगलवार को उन्हें मैक्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में उन्हें कुछ दिन होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. करण माहरा का कहना है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों ने जो प्रार्थनाएं ईश्वर से हैं उसका ही नतीजा है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने कहा अब उनमें दोबारा काम करने की ताकत आ गई है.
पढ़ें- बाहर की दवा लिख रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर, मरीजों को नहीं मिल रहा जन औषधि केंद्र का लाभ
करण माहरा ने कहा व विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए जल्द ही लोगों के बीच पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा के लिए सब मिलकर पुनः सक्रिय होंगे और निश्चित तौर पर कांग्रेस को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
पढ़ें-बीजेपी विधायक पूरन फर्त्याल के तेवर पड़े नरम, नोटिस का दिया जवाब
बता दें कि 23 सितंबर को विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसी दन विधानसभा का एकदिवसीय सत्र आयोजित होना था, लेकिन इससे ठीक पहले उपनेता प्रतिपक्ष कोरोना संक्रमित हो गये थे. जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.