ETV Bharat / state

शिक्षा का भगवाकरण कर रही बीजेपी, अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचाने का हो रहा प्रयास: माहरा

Karan Mahara Targets on BJP in Bageshwar बागेश्वर में कांग्रेस ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर शिक्षा का भगवाकरण करने और अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.

District Workers Conference in Bageshwar
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2023, 12:55 PM IST

बागेश्वर: जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समेत कई दिग्गज पहुंचे. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं, क्योंकि कांग्रेस समाज को सुधारने वाली पार्टी है. जिसने देश को एम्स, आईआईटी, आईआईएम, बीएचईएल, केंद्रीय और नवोदय विद्यालय समेत कई विकासित योजनाएं दी हैं, लेकिन बीजेपी शिक्षा का भगवाकरण करने पर तुली है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचा रही सरकार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को बचाने का काम रही है. प्रदेश के नौजवान ठगे जा रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था चौपट है, लेकिन झूठे प्रचार करवाकर बीजेपी सरकार देश और प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी, इनकम टैक्स, सड़क टैक्स और ग्रीन टैक्स के साथ-साथ 54 प्रतिशत टैक्स ले रही है.

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिलेगी जीत: करन माहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ा है. इससे स्पष्ट है कि आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हम नौ लाख वोट ज्यादा लाए हैं.
ये भी पढ़ें: करन माहरा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- साढ़े चार साल तक सोए रहे सांसद, अब चुनाव आने पर हुए सक्रिय

तानाशाही आने वाले समय के लिए खतरा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि राज्य आज कठिन दौर से गुजर रहा है. जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान नहीं है, जबकि महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि जो राजनेता सरकार के खिलाफ बात करते हैं, उन्हें ईडी और सीबीआई से डराया जा रहा है. वहीं, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि देश और प्रदेश में जो तानाशाही चल रही है, वो आने वाले समय के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित: पूर्व विधायक ललित फर्सवान ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित हैं. पार्टी के एनएसयूआई संगठन ने जिले में छात्रसंघ चुनाव में गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, कांडा महाविद्यालय में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में जोश पैदा हुआ है.

बागेश्वर: जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समेत कई दिग्गज पहुंचे. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं, क्योंकि कांग्रेस समाज को सुधारने वाली पार्टी है. जिसने देश को एम्स, आईआईटी, आईआईएम, बीएचईएल, केंद्रीय और नवोदय विद्यालय समेत कई विकासित योजनाएं दी हैं, लेकिन बीजेपी शिक्षा का भगवाकरण करने पर तुली है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचा रही सरकार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को बचाने का काम रही है. प्रदेश के नौजवान ठगे जा रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था चौपट है, लेकिन झूठे प्रचार करवाकर बीजेपी सरकार देश और प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी, इनकम टैक्स, सड़क टैक्स और ग्रीन टैक्स के साथ-साथ 54 प्रतिशत टैक्स ले रही है.

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिलेगी जीत: करन माहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ा है. इससे स्पष्ट है कि आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हम नौ लाख वोट ज्यादा लाए हैं.
ये भी पढ़ें: करन माहरा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- साढ़े चार साल तक सोए रहे सांसद, अब चुनाव आने पर हुए सक्रिय

तानाशाही आने वाले समय के लिए खतरा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि राज्य आज कठिन दौर से गुजर रहा है. जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान नहीं है, जबकि महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि जो राजनेता सरकार के खिलाफ बात करते हैं, उन्हें ईडी और सीबीआई से डराया जा रहा है. वहीं, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि देश और प्रदेश में जो तानाशाही चल रही है, वो आने वाले समय के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित: पूर्व विधायक ललित फर्सवान ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित हैं. पार्टी के एनएसयूआई संगठन ने जिले में छात्रसंघ चुनाव में गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, कांडा महाविद्यालय में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में जोश पैदा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.