देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस दोबारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आक्रमक हो गया है. गणेश जोशी ने हाल ही में मसूरी विधानसभा की कार्यसमिति की बैठक के दौरान कहा था कि सत्ता मिलने पर भाजपा जहां सेवा करती है. वहीं अन्य दल दलाली करते हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से सवाल उठाते हुए पूछा है कि एनएच-74 की जांच सीबीआई से कराने की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार को नितिन गडकरी का पत्र आने के बाद बैकफुट पर क्यों जाना पड़ा. ऐसे में क्या यह भ्रष्टाचार पर चोट थी या फिर संरक्षण था. उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल सरेआम सड़क पर एक शख्स की पिटाई कर देते हैं, ऐसे में क्या यही जनसेवा की परिभाषा है.
माहरा का कहना है कि उनको बताना चाहिए कि भर्ती घोटालों में हाकम सिंह, संजय धारीवाल, नितिन चौहान आदि दलाली के एवज में जो प्रश्न पत्र लीक कर रहे थे, तो क्या वह युवाओं की सेवा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी को यह बताना चाहिए कि न्याय की मांग कर रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया जाता है, ऐसे में भाजपा युवाओं की क्या सेवा कर रही है. माहरा का कहना है कि स्वयं गणेश जोशी को यह बताना चाहिए कि अपने विभाग के भ्रष्टाचार के मामले लगातार उजागर होने के बावजूद भ्रष्टाचारियों को क्यों संरक्षण दे रहे हैं. ऐसे में भाजपा यह बताए कि कांग्रेस की योजनाओं को कॉपी पेस्ट करने और नाम बदलने के सिवाय भाजपा ने आज तक देश के लिए क्या किया है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा की मसूरी विधानसभा में कार्यसमिति की बैठक, तय किये गये आगामी चुनावों के लक्ष्य