ETV Bharat / state

नीलकंठ में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए को पड़ा दिल का दौरा, मित्र पुलिस ने बचाई जान - Kanwariya who came to perform Neelkanth Jalabhishek suffered a heart attack

खैरखाल के पास आज एक कांवड़िए को हार्ट अटैक (Heart attack to Kanwariya in Neelkanth) आ गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद कालागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत (Kalagarh police station in charge Amarjit Singh Rawat) ने कांवड़िये को अपने साथियों के साथ एक क्लीनिक में भर्ती करवाया. जिसके बाद कांवड़िए को वहां से अस्पताल रेफर (Kanwariya Referred from Neelkanth to hospital ) कर दिया गया.

kanwariya-who-came-to-perform-neelkanth-jalabhishek-suffered-a-heart-attack
नीलकंठ जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए को पड़ा दिल का दौरा
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:22 PM IST

ऋषिकेश: नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कांवड़िए को अचानक सड़क पर हार्ट अटैक (Heart attack to Kanwariya in Neelkanth) आ गया. बेहोशी की हालत में कांवड़िया सड़क पर गिरा तो साथियों ने जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी. पास में ही ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत (Kalagarh police station in charge Amarjit Singh Rawat) ने तत्काल अपने साथियों के साथ मिलकर बेहोश कांवड़िए को गोद में उठाकर पास के एक क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. वहां से एंबुलेंस की मदद से कांवड़िए को अस्पताल (Kanwariya Referred from Neelkanth to hospital) भेज दिया गया. फिलहाल कांवड़िए की जान खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कांवड़िए को खैरखाल के पास हार्ट अटैक आ गया. कांवड़िए के साथियों ने सड़क पर हार्ट अटैक की वजह से बेहोश हुए साथी की जान बचाने के लिए अस्पताल के बारे में पूछताछ करनी शुरू की. मामला जैसे ही पास में ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के कानों में पहुंचा तो वह खुद कांवड़िए की जान बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.

पढे़ं- हल्द्वानी-काठगोदाम हाईवे निर्माणकार्य 8 साल से अधर में लटका, बरसात में साबित हो रहा जानलेवा

अपने साथियों के साथ मिलकर अमरजीत सिंह रावत ने कांवड़िए को गोद में उठाकर पास में ही संचालित हो रहे मेला क्लीनिक पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कांवड़िए को थोड़ी सी राहत मिली. मगर चिकित्सक ने उसे तत्काल अस्पताल भेजने की सलाह दी. एंबुलेंस की व्यवस्था कर अमरजीत सिंह रावत ने कांवड़िए को एंबुलेंस में बैठाया. जिसके बाद वे खुद एंबुलेंस के आगे चलते हुए भीड़ को साइड कराने में लग गए. कुछ दूरी तक रास्ता क्लियर कराने के बाद एंबुलेंस को रवाना किया गया. अमरजीत सिंह रावत ने बताया अस्पताल पहुंचने के बाद कांवड़िए का इलाज जारी है. फिलहाल उसकी जान खतरे से बाहर है.

ऋषिकेश: नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कांवड़िए को अचानक सड़क पर हार्ट अटैक (Heart attack to Kanwariya in Neelkanth) आ गया. बेहोशी की हालत में कांवड़िया सड़क पर गिरा तो साथियों ने जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी. पास में ही ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत (Kalagarh police station in charge Amarjit Singh Rawat) ने तत्काल अपने साथियों के साथ मिलकर बेहोश कांवड़िए को गोद में उठाकर पास के एक क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. वहां से एंबुलेंस की मदद से कांवड़िए को अस्पताल (Kanwariya Referred from Neelkanth to hospital) भेज दिया गया. फिलहाल कांवड़िए की जान खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कांवड़िए को खैरखाल के पास हार्ट अटैक आ गया. कांवड़िए के साथियों ने सड़क पर हार्ट अटैक की वजह से बेहोश हुए साथी की जान बचाने के लिए अस्पताल के बारे में पूछताछ करनी शुरू की. मामला जैसे ही पास में ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के कानों में पहुंचा तो वह खुद कांवड़िए की जान बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.

पढे़ं- हल्द्वानी-काठगोदाम हाईवे निर्माणकार्य 8 साल से अधर में लटका, बरसात में साबित हो रहा जानलेवा

अपने साथियों के साथ मिलकर अमरजीत सिंह रावत ने कांवड़िए को गोद में उठाकर पास में ही संचालित हो रहे मेला क्लीनिक पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कांवड़िए को थोड़ी सी राहत मिली. मगर चिकित्सक ने उसे तत्काल अस्पताल भेजने की सलाह दी. एंबुलेंस की व्यवस्था कर अमरजीत सिंह रावत ने कांवड़िए को एंबुलेंस में बैठाया. जिसके बाद वे खुद एंबुलेंस के आगे चलते हुए भीड़ को साइड कराने में लग गए. कुछ दूरी तक रास्ता क्लियर कराने के बाद एंबुलेंस को रवाना किया गया. अमरजीत सिंह रावत ने बताया अस्पताल पहुंचने के बाद कांवड़िए का इलाज जारी है. फिलहाल उसकी जान खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.