विकासनगर: बीती रात को हुई जोरदार बारिश से जौनसार बावर की लाइफलाइन कहा जाने वाला कालसी-चकराता मोटर मार्ग बाधित हो गया. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते जजरेड पहाड़ी से भूस्खलन और बोल्डर आने से मार्ग करीब आधा घंटे तक बंद रहा.
मार्ग बाधित होने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से मलबा हटाया. इस दौरान चकराता से कालसी की ओर विकासनगर से चकराता की ओर जाने वाले वाहनों को करीब आधा घंटे मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा.
पढ़ें- महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास कूच करने की तैयारी
लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि भूस्खलन होने से थोड़ी देर के लिए मार्ग बंद हुआ था. मौके पर दो जेसीबी और दो डोजर तैनात की गई हैं. मलवा हटा दिया गया है. मार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है.