ETV Bharat / state

भूस्खलन के चलते एक घंटे तक बाधित रहा कालसी-चकराता मोटरमार्ग - एक घंटे तक बाधित रहा कालसी चकराता मोटरमार्ग

आज दोपहर बारिश के चलते जजरेड पहाड़ी के पास मलबा और बोल्डर आने के कारण कालसी-चकराता मोटरमार्ग बाधित हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोनिवि की टीम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क पर आए मलबे और बोल्डर को साफ किया. करीब एक घंटे के इंतजार के बाद इस मार्ग पर दोबारा वाहनों के लिए यातायात सुचारू कर दिया गया.

Kalsi Chakrata motorway
एक घंटे तक बाधित रहा कालसी-चकराता मोटरमार्ग
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:29 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज दोपहर बारिश के चलते अचानक जजरेड पहाड़ी से कालसी-चकराता मोटरमार्ग बाधित हो गया. मौके पर पहुंची लोनिवि की टाम ने मशीनों की मदद से सड़क पर गिरे मलबे और पत्थर को हटाना शुरू किया. वहीं, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर दोबारा यातायात सुचारू हो गया.

बता दें कि जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी-चकराता मोटरमार्ग बारिश के चलते इन दिनों खतरे से खाली नहीं है. यहां जजरेड पहाड़ी का भूस्खलन क्षेत्र की जनता के लिए नासूर बना हुआ है. पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में जजरेड पहाड़ी से भूस्खलन होता आ रहा है, जिसके चलते यहां कई-कई घंटों तक जाम लगा रहता है. जिसके यात्रियों के अलावा रसद वाहनों चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

एक घंटे तक बाधित रहा कालसी-चकराता मोटरमार्ग.

पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने पर बोले मदन कौशिक, हाईकमान के फैसले का स्वागत

वहीं, आज दोपहर भी जजरेड पहाड़ी से भूस्खलन के चलते कालसी-चकराता मोटरमार्ग बाधित रहा. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोनिवि की टीम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क पर आए मलबे और बोल्डर को साफ किया. करीब एक घंटे के इंतजार के बाद इस मार्ग पर दोबारा वाहनों के लिए यातायात सुचारू कर दिया गया.

विकासनगर: उत्तराखंड में बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज दोपहर बारिश के चलते अचानक जजरेड पहाड़ी से कालसी-चकराता मोटरमार्ग बाधित हो गया. मौके पर पहुंची लोनिवि की टाम ने मशीनों की मदद से सड़क पर गिरे मलबे और पत्थर को हटाना शुरू किया. वहीं, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर दोबारा यातायात सुचारू हो गया.

बता दें कि जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी-चकराता मोटरमार्ग बारिश के चलते इन दिनों खतरे से खाली नहीं है. यहां जजरेड पहाड़ी का भूस्खलन क्षेत्र की जनता के लिए नासूर बना हुआ है. पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में जजरेड पहाड़ी से भूस्खलन होता आ रहा है, जिसके चलते यहां कई-कई घंटों तक जाम लगा रहता है. जिसके यात्रियों के अलावा रसद वाहनों चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

एक घंटे तक बाधित रहा कालसी-चकराता मोटरमार्ग.

पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने पर बोले मदन कौशिक, हाईकमान के फैसले का स्वागत

वहीं, आज दोपहर भी जजरेड पहाड़ी से भूस्खलन के चलते कालसी-चकराता मोटरमार्ग बाधित रहा. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोनिवि की टीम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क पर आए मलबे और बोल्डर को साफ किया. करीब एक घंटे के इंतजार के बाद इस मार्ग पर दोबारा वाहनों के लिए यातायात सुचारू कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.