ETV Bharat / state

कालसी चकराता मोटरमार्ग पर धंसी सड़क, आवाजाही बाधित - Executive Engineer Pratyush Kumar

कालसी चकराता मोटरमार्ग (kalsi chakrata motor road) पर जजरेड के पास सड़क धंसने के कारण यहां मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं, सूचना पर लोनिवि विभाग के कर्मचारी मौके पर पोकलैंड मशीन लेकर रवाना हो गए हैं. जल्द इस मार्ग पर आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.

kalsi chakrata motor road sunk
कालसी चकराता मोटरमार्ग पर धंसी सड़क
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:57 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में बीत दिनों हुई बारिश ने भारी (heavy rain in jaunsar Bawar area) तबाही मचाई थी. वहीं, पिछले दो दिनों से यहां चटक धूप खिली हुई है. जिसके चलते एक बार फिर कालसी चकराता मोटरमार्ग (kalsi chakrata motor road) पर भूस्खलन हुआ है. यहां जजरेड के पास सड़क का आधा हिस्सा देखते ही देखते खाई में समा (motor road sunk due to heavy rain) गया. जिसके चलते इस मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. गनीमत ये रही है कि जब सड़क धंस रही थी तो कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश ने जौनसार बावर के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. यहां अमलावा नदी के उफान में आने से साहिया क्षेत्र में कृषि भूमि, मकान एवं गौशालाएं आपदा की भेंट चढ़ गईं थी. वहीं, पिछले दो दिनों से क्षेत्र में चटक धूप खिली है. जिसके वजह से पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला कालसी चकराता मोटरमार्ग का है. यहां जजरेड के पास सड़क का करीब आधा हिस्सा खाई में समा गया.

कालसी चकराता मोटरमार्ग पर धंसी सड़क.

पढ़ें- जौनसार के आपदा प्रभावित क्षेत्र का प्रीतम सिंह ने किया निरीक्षण, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

वहीं, इस मामले में लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार (Executive Engineer Pratyush Kumar) ने बताया कि जजरेड के पास सड़क धंसने की सूचना मिली है. मौके पर कर्मचारियों को पोकलैंड मशीन के साथ भेजा गया है. जल्द ही साइड के मार्ग की हल्की कंटिंग करवाकर यातायात सुचारू करवा दिया जाएगा.

विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में बीत दिनों हुई बारिश ने भारी (heavy rain in jaunsar Bawar area) तबाही मचाई थी. वहीं, पिछले दो दिनों से यहां चटक धूप खिली हुई है. जिसके चलते एक बार फिर कालसी चकराता मोटरमार्ग (kalsi chakrata motor road) पर भूस्खलन हुआ है. यहां जजरेड के पास सड़क का आधा हिस्सा देखते ही देखते खाई में समा (motor road sunk due to heavy rain) गया. जिसके चलते इस मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. गनीमत ये रही है कि जब सड़क धंस रही थी तो कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश ने जौनसार बावर के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. यहां अमलावा नदी के उफान में आने से साहिया क्षेत्र में कृषि भूमि, मकान एवं गौशालाएं आपदा की भेंट चढ़ गईं थी. वहीं, पिछले दो दिनों से क्षेत्र में चटक धूप खिली है. जिसके वजह से पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला कालसी चकराता मोटरमार्ग का है. यहां जजरेड के पास सड़क का करीब आधा हिस्सा खाई में समा गया.

कालसी चकराता मोटरमार्ग पर धंसी सड़क.

पढ़ें- जौनसार के आपदा प्रभावित क्षेत्र का प्रीतम सिंह ने किया निरीक्षण, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

वहीं, इस मामले में लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार (Executive Engineer Pratyush Kumar) ने बताया कि जजरेड के पास सड़क धंसने की सूचना मिली है. मौके पर कर्मचारियों को पोकलैंड मशीन के साथ भेजा गया है. जल्द ही साइड के मार्ग की हल्की कंटिंग करवाकर यातायात सुचारू करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.