ETV Bharat / state

ड्रोन उद्योग बैठक में बोले सिंधिया- उत्तराखंड को बनाना है ड्रोन स्पोर्ट्स का केंद्र

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 8:14 PM IST

देहरादून के मालदेवता में ड्रोन उद्योग बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद रहे. सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड को एयरोस्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि ड्रोन स्पोर्ट्स का भी हब बनना चाहिए.

jyotiraditya-scindia-and-vk-singh-attended-drone-industry-meeting
ड्रोन उद्योग बैठक आयोजित

देहरादून: भारत के ड्रोन महासंघ और उत्तराखंड सरकार ने 8 अक्टूबर 2021 को मालदेवता, देहरादून में एक ड्रोन उद्योग बैठक का आयोजन किया. इस अवसर के मुख्य अतिथि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे. उनके साथ नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देहरादून वासियों के लिए आज कई नई सौगातें लेकर आया हूं. दौरे की शुरुआत नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ मिलकर दून में पैराग्लाइडिंग व ड्रोन कंपनियों द्वारा रोमांचक प्रदर्शनी को नजदीक से अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

मेरे लिए युवा रचनात्मक दिमागों के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. देहरादून में कॉलेज के छात्रों के एक समूह के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र के बाद एक उपयोगी चर्चा हुई. ड्रोन क्षेत्र को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के बारे में उनके उत्साह और विचारों से मैं प्रसन्न हूं.

ड्रोन उद्योग बैठक आयोजित

उत्तराखंड को भारत का केवल एयरोस्पोर्ट्स ही नहीं, बल्कि ड्रोन स्पोर्ट्स का भी केंद्र बनना चाहिए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र से इस दिशा में पूरा सहयोग प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा को लेकर DM ने की बैठक, धाम में पुलिस कर्मी बढ़ाने के निर्देश

इस अवसर पर BIAAT, BSF देहरादून ने पैराग्लाइडिंग, पर्वतारोहण और जलीय साहसिक प्रशिक्षण के साहसिक प्रशिक्षण उपकरणों के प्रदर्शन के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग कौशल का प्रदर्शन किया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों और संगठनों द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया.

बीएसएफ पैराग्लाइडर पायलटों के उपकरणों के प्रदर्शन और बहादुर शो की दोनों मंत्रियों ने सराहना की, जिन्होंने साहसिक गतिविधियों में बीएसएफ क्षमताओं में सक्रिय रुचि दिखाई. इस अवसर पर महेश कुमार नेगी कमांडेंट BIAAT और मनोज सुंदरियाल डीसी (प्रशिक्षण) BIAAT बीएसएफ द्वारा शो का मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण करने के लिए उपस्थित थे

देहरादून: भारत के ड्रोन महासंघ और उत्तराखंड सरकार ने 8 अक्टूबर 2021 को मालदेवता, देहरादून में एक ड्रोन उद्योग बैठक का आयोजन किया. इस अवसर के मुख्य अतिथि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे. उनके साथ नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देहरादून वासियों के लिए आज कई नई सौगातें लेकर आया हूं. दौरे की शुरुआत नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ मिलकर दून में पैराग्लाइडिंग व ड्रोन कंपनियों द्वारा रोमांचक प्रदर्शनी को नजदीक से अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

मेरे लिए युवा रचनात्मक दिमागों के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. देहरादून में कॉलेज के छात्रों के एक समूह के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र के बाद एक उपयोगी चर्चा हुई. ड्रोन क्षेत्र को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के बारे में उनके उत्साह और विचारों से मैं प्रसन्न हूं.

ड्रोन उद्योग बैठक आयोजित

उत्तराखंड को भारत का केवल एयरोस्पोर्ट्स ही नहीं, बल्कि ड्रोन स्पोर्ट्स का भी केंद्र बनना चाहिए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र से इस दिशा में पूरा सहयोग प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा को लेकर DM ने की बैठक, धाम में पुलिस कर्मी बढ़ाने के निर्देश

इस अवसर पर BIAAT, BSF देहरादून ने पैराग्लाइडिंग, पर्वतारोहण और जलीय साहसिक प्रशिक्षण के साहसिक प्रशिक्षण उपकरणों के प्रदर्शन के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग कौशल का प्रदर्शन किया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों और संगठनों द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया.

बीएसएफ पैराग्लाइडर पायलटों के उपकरणों के प्रदर्शन और बहादुर शो की दोनों मंत्रियों ने सराहना की, जिन्होंने साहसिक गतिविधियों में बीएसएफ क्षमताओं में सक्रिय रुचि दिखाई. इस अवसर पर महेश कुमार नेगी कमांडेंट BIAAT और मनोज सुंदरियाल डीसी (प्रशिक्षण) BIAAT बीएसएफ द्वारा शो का मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण करने के लिए उपस्थित थे

Last Updated : Oct 8, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.