ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के हॉस्टल में सोमवार देर रात को एमबीबीएस पीजी कोर्स अंतिम वर्ष के छात्र (जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

ऋषिकेश एम्स
ऋषिकेश एम्स
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:47 PM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में एमबीबीएस पीजी कोर्स अंतिम वर्ष के छात्र की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्रा का शव कॉलेज के हॉस्टल में ही मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एम्स अस्पताल के डॉक्टर शिवानंद बौन (26) पुत्र बचकांत बौन निवासी 28/8527 गंगा कॉलोनी बसवाकल्याण जिला बिदार कर्नाटक, हाल निवासी जूनियर रेजिडेंट एम्स हॉस्पिटल, ऋषिकेश ने अपने हॉस्टल के रूम में सुसाइड कर लिया है. शिवानंद बौन के शव को पुलिस के पहुंचने से पहले ही एम्स स्टाफ ने मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया था.

पढ़ें- बीच सड़क युवक की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई, आपसी रंजिश का मामला

पुलिस ने बताया कि मृतक एम्स में एमबीबीएस पीजी कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र था. मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर हॉस्टल के कमरे का भौतिक निरीक्षण किया गया. मृतक के रूम में कुछ दवाइयां और इंजेक्शन मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है. कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मामले में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया.

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में एमबीबीएस पीजी कोर्स अंतिम वर्ष के छात्र की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्रा का शव कॉलेज के हॉस्टल में ही मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एम्स अस्पताल के डॉक्टर शिवानंद बौन (26) पुत्र बचकांत बौन निवासी 28/8527 गंगा कॉलोनी बसवाकल्याण जिला बिदार कर्नाटक, हाल निवासी जूनियर रेजिडेंट एम्स हॉस्पिटल, ऋषिकेश ने अपने हॉस्टल के रूम में सुसाइड कर लिया है. शिवानंद बौन के शव को पुलिस के पहुंचने से पहले ही एम्स स्टाफ ने मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया था.

पढ़ें- बीच सड़क युवक की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई, आपसी रंजिश का मामला

पुलिस ने बताया कि मृतक एम्स में एमबीबीएस पीजी कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र था. मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर हॉस्टल के कमरे का भौतिक निरीक्षण किया गया. मृतक के रूम में कुछ दवाइयां और इंजेक्शन मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है. कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मामले में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.