ETV Bharat / state

दुनिया के किसी भी कोने से हो सकेगी जंगल सफारी की बुकिंग, केंद्र करेगा 51 नेशनल पार्कों को विकसित - टाइगर रिजर्व पार्क में जंगल सफारी को लेकर राजीव प्रताप रूडी

सांसद राजीव प्रताप रूडी नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के सदस्य भी हैं. वह राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी बात की.

Rajiv Pratap Rudy arrives at Chila Range of Tiger Reserve Park
टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज पहुंचे राजीव प्रताप रूडी
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:45 PM IST

ऋषिकेश: देश के नेशनल पार्कों में पर्यटक सुविधाओं विकसित करने और निर्भर लोगों की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार नई योजना पर काम कर रही है. खास बात यह है कि इस योजना में उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया जा रहा है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के सदस्य और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को इस बाबत चीला रेंज पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टूरिस्ट को जंगल सफारी कराने वाले गाइड और वाहन चालकों से भी मुलाकात की.

टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज पहुंचे राजीव प्रताप रूडी

इस दौरान राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि केंद्र सरकार देश के 51 नेशनल पार्कों में पर्यटक सुविधाओं को और ज्यादा डेवलप करने के लिए योजना बना रही है. योजना में सिर्फ पर्यटक सुविधाएं ही नहीं, बल्कि उनपर निर्भर जंगल सफारी कराने वाले वाहन चालकों का भी खास ख्याल रखा गया है. रूडी ने बताया कि जल्द सभी पार्कों के जंगल सफारी कराने वाले चालकों की प्रोफाइल को ऑनलाइन किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा शुरू करेगी.

पढ़ें- उत्तरकाशीः 17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

उन्होने दावा किया कि इससे पर्यटकों को तो सहूलियत होगी ही, जंगल सफारी कराने वाले वाहन चालकों को भी आमदनी में बढ़ोतरी के रूप में फायदा मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को पार्क क्षेत्र में नए रूट जंगल सफारी के लिए तलाशने के निर्देश दिए. पार्क के सभी एंट्री गेट पर पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने के लिए भी निर्देशित किया गया. जंगल सफारी कराने वाले वाहन चालकों को सफारी पायलट के नाम से पुकारने और अभिलेखों में दर्ज करने के लिए भी कहा.

पढ़ें- 'मुंह में राम बगल में छुरी' वाली कहावत चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार : हरीश रावत

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने किसान आंदोलन में हुई हिंसा पर कड़ी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा यह असामाजिकता देश के सामने किसानों का स्वरूप नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा सरकार किसानों के साथ है, मगर किसानों की आड़ में अराजकता फैलाने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

ऋषिकेश: देश के नेशनल पार्कों में पर्यटक सुविधाओं विकसित करने और निर्भर लोगों की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार नई योजना पर काम कर रही है. खास बात यह है कि इस योजना में उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया जा रहा है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के सदस्य और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को इस बाबत चीला रेंज पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टूरिस्ट को जंगल सफारी कराने वाले गाइड और वाहन चालकों से भी मुलाकात की.

टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज पहुंचे राजीव प्रताप रूडी

इस दौरान राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि केंद्र सरकार देश के 51 नेशनल पार्कों में पर्यटक सुविधाओं को और ज्यादा डेवलप करने के लिए योजना बना रही है. योजना में सिर्फ पर्यटक सुविधाएं ही नहीं, बल्कि उनपर निर्भर जंगल सफारी कराने वाले वाहन चालकों का भी खास ख्याल रखा गया है. रूडी ने बताया कि जल्द सभी पार्कों के जंगल सफारी कराने वाले चालकों की प्रोफाइल को ऑनलाइन किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा शुरू करेगी.

पढ़ें- उत्तरकाशीः 17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

उन्होने दावा किया कि इससे पर्यटकों को तो सहूलियत होगी ही, जंगल सफारी कराने वाले वाहन चालकों को भी आमदनी में बढ़ोतरी के रूप में फायदा मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को पार्क क्षेत्र में नए रूट जंगल सफारी के लिए तलाशने के निर्देश दिए. पार्क के सभी एंट्री गेट पर पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने के लिए भी निर्देशित किया गया. जंगल सफारी कराने वाले वाहन चालकों को सफारी पायलट के नाम से पुकारने और अभिलेखों में दर्ज करने के लिए भी कहा.

पढ़ें- 'मुंह में राम बगल में छुरी' वाली कहावत चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार : हरीश रावत

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने किसान आंदोलन में हुई हिंसा पर कड़ी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा यह असामाजिकता देश के सामने किसानों का स्वरूप नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा सरकार किसानों के साथ है, मगर किसानों की आड़ में अराजकता फैलाने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.