डोइवाला: उत्तराखंड में चारधाम और अन्य पर्यटक स्थलों पर यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार भी होने जा रहा है. 150 यात्रियों की क्षमता वाले इस टर्मिनल हो अब 1800 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल बनाया जा रहा है. वहीं, जहाजों की पार्किंग क्षमता भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद यहां 20 जहाज एक साथ पार्क हो सकेंगे. जबकि, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की के सहयोग से देहरादून में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अगस्त में हेलीकॉप्टर कॉन्क्लेव आयोजित करने जा रहा है.
गुरुवार को डोइवाला पहुंची केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव उषा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार करने जा रही है और इसी कड़ी में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जा रहा है. जिसके तहत टर्मिनल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. साथ ही उड़ान योजना के तहत सूबे में नए एयरपोर्ट भी विकसित किए जा रहे हैं. संयुक्त सचिव उषा ने बताया कि उत्तराखंड में 13 हेलीपोर्ट बनाने की योजना है. जिसमें 10 हेलीपोर्ट की डीपीआर भी तैयार की जा रही है. हेलीपोर्ट बनने के बाद यहां पर टर्मिनल सिक्योरिटी x-ray मशीनें आदि भी लगाई जाएंगी.
इस मामले में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट देश के कई बड़े राज्यों से जुड़ गया है. जिसके बाद उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस दबाव को देखते हुए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के टर्मिनल के विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वर्तमान में 22 जहाज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में हवाई सफर करने वाले यात्रियों के आने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही प्रदेशी की आर्थिकी भी बढ़ेगी.