देहरादून: गुरुवार को विधानसभा में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन विभाग और परिवहन निगम की संयुक्त रुप से बैठक ली. बैठक में लगातार घाटे में जा रहे निगम को उबारने के लिए नई कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों पर परिवहन विभाग में शारीरिक रूप से असक्षम कर्मचारियों के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति को लेकर चर्चा की गई.
परिवहन मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि निगम को घाटे से उबारने के लिए अगर उन्हें कोई कड़ा फैसला भी लेना पड़ा तो उसमें वह गुरेज नहीं करेंगे. परिवहन निगम और विभाग की संयुक्त बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन निगम को घाटे से निकालने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि फिजूल खर्च पर लगाम लगाई जाएगी और विभाग के कंप्यूटरीकरण पर बल दिया जा रहा है.
इसके अलावा मंत्री यशपाल आर्य ने लगातार निगम में कर्मचारियों के असंतोष पर बोलते हुए कहा कि हाल ही में नए प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए हैं. परिवहन विभाग निगम और कर्मचारियों में उचित सामंजस्य और तालमेल बैठाने के लिए प्रयासरत हैं. मंत्री आर्य ने कर्मचारियों से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि काशीपुर बस स्टैंड के शिफ्टिंग प्रकरण पर महाप्रबंधक परिवहन निगम मौके पर दौरा करेंगे. साथ ही जमीन की उपलब्धता को लेकर अपनी रिपोर्ट भी देंगे.