मसूरी: एक यूटीलिटी जीप की टक्कर से स्कूटी सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तीनों घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने 45 वर्षीय जबर सिंह को मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि जबर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर मसूरी से कैम्पटी की तरफ जा रहा थे. तभी मसूरी कैम्पटी रोड पर जबर सिंह की स्कूटी यूटीलिटी जीप से टकरा गई.
वहीं, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं घटना में जबर सिंह की पत्नी पारो और पुत्री काजल गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. दोनों की हालत को देखते हुए इन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि जबर सिंह अपने परिवार के साथ कैम्पटी में रह रहा थे. जो मूल रूप से उत्तरकाशी का निवासी थे.
ये भी पढ़े: कोटद्वार: गहरी में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
कैम्पटी थानाध्यक्ष कविता रानी ने बताया कि कैम्पटी के पेट्रोल पंप के पास स्कूटर व यूटिलिटी जीप की टक्कर में एक की मौत और 2 लोग घायलों हो गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.