डोइवाला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा अलर्ट हैं. हमले के बाद देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पास रहने वाले सभी लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
डोइवाला कोतवाली उप निरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि जम्मू कश्मीर की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और एसएसपी देहरादून और एसपी देहात के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग और जोली ग्रांट एयरपोर्ट और हिमालय हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं बड़े संस्थानों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जल्द लेंगे बदला
उन्होंने आगे बताया कि बड़े संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों पर भी नजर रखी जा रही है और बाहरी राज्यों से आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं राजनीतिक लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील भी की जा रही है कि वो सोशल मीडिया में ऐसी कोई टिप्पणी ना करें, जिससे माहौल खराब हो. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में काफी गुस्सा है. इस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे.